दूसरों को मौत बांटने वाले 45 आतंकी खुद बन गए मौत का शिकार
(अनवर चौहान) बगदाद. किसी को सरेआम जिंदा जलाकर, किसी का गला काटकर, सामूहिक क़त्ल करने वाले 45 आतंकी आज खुद मौत का शिकार बन गए। इराक के मोसुल शहर में जहरीला खाना खाने से इस्लामिक स्टेट के 45 आतंकियों की मौत हो गई है। सभी आतंकियों ने इफ्तार पार्टी के तहत रोजा खोलने के लिए शाम को खाना खाया था। रोजा खोलने के कुछ मिनटों बाद ही कम से कम 45 आतंकियों की मौत हो गई। खाना जहरीला कैसे हुआ, यह मालूम नहीं चल पाया है, लेकिन इसे सामूहिक हत्या माना जा रहा है। हì...