अनवर चौहान

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक डेयरी में मौजूद दूध की क्रेट में डेंगू का लार्वा मिला। डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर (डीबीसी) ने छानबीन के बाद डेयरी मालिक का एमसीडी इंस्पेक्टर से कहकर चालान करवा दिया। इसी बात पर डेयरी मालिक भड़क गया। उसने अचानक डीबीसी पर हमला कर दिया।

एमसीडी कर्मचारी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
आरोपी उमेश चंद (55) ने तीन-चार अन्य लोगों के साथ मिलकर पीड़ित रविंद्र कुमार (43) को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। आरोपियों ने लात-घूंसों के अलावा लकड़ी से फट्टे से उसे गिराकर पीटा। हमले के दौरान रविंद्र के छह दांत टूट गए। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में रविंद्र को अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद रविंद्र का बयान लेकर पुलिस ने सरकारी काम में बाधा, ड्यूटी के दौरान हमला, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी डेयरी मालिक उमेश चंद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की छानबीन में जुटी है।
पुलिस ने डेयरी मालिक को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक रविंद्र कुमार परिवार के साथ नंद नगरी इलाके में रहता है। रविंद्र दिल्ली नगर में डीबीसी के पद पर कार्यरत है। फिलहाल उसकी तैनाती वार्ड नंबर-218, सुंदर नगर में है। सोमवार को रविंद्र मच्छर और डेंगू की जांच के लिए एम-ब्लॉक, सुंदर नगरी पहुंचा। यहां उमेश की डेयरी मौजूद है।
डेयरी मालिक का काट दिया था चालाना
जांच के दौरान दूध की क्रेट में काफी ज्यादा डेंगू का लार्वा मिला। रविंद्र के कहने पर एमसीडी इंस्पेक्र रमेश्वर दत्त ने डेंगू का लार्वा मिलने पर उमेश का चालान काट दिया। इस बात पर वह भड़क गया। उसने रविंद्र से सरकारी रजिस्टर छीनकर फाड़ दिया। बाद में अपने साथियों के साथ मिलकर उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मारपीट के दौरान ही रविंद्र के बाकी साथियों ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पीसीआर ने उसे जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज हुआ। पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर आरोपी उमेश को गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।