इंद्र वशिष्ठ 

सीबीआई के अफसरों के नाम पर रिश्वत मांगने वाले दो लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।सीबीआई को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सीबीआई अफसरों के नाम पर उन लोगों से रिश्वत मांग रहे हैं जिनके खिलाफ सीबीआई या केंद्रीय जांच एजेंसियों में मामले हैं।
इस सूचना के आधार पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम हैं  वाई मणिवर्धन रेड्डी निवासी हैदराबाद और सेल्वम रामाराज निवासी मदुरई तमिलनाडु।
ये दोनों अभियुक्त और कुछ अन्य लोग उन लोगों को धमकी दे रहे थे और मोटी रिश्वत मांग रहे थे जिनके खिलाफ केंद्रीय प्रवर्तन एजेंसियों में मामले है।
अभियुक्तों ने सीबीआई में दर्ज़  बैंक धोखाधड़ी के मामले के एक आरोपी से संपर्क किया और उसका मामला निपटाने के लिए सीबीआई के अफसरों के नाम पर रिश्वत मांगी।
अभियुक्तों ने मोबाइल पर फोन कर खुद को सीबीआई अफसर के रूप में भी पेश किया। 
वाई मणिवर्धन गुंटूर में जाकर सीबीआई मामले के आरोपी से मिला और दो दिन में रिश्वत न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
सीबीआई ने इस सिलसिले में चेन्नई में दो, हैदराबाद, मदुरै और शिवकाशी में एक-एक स्थान पर छापेमारी की। कई मोबाइल फोन और दस्तावेज आदि बरामद हुए हैं।