अनवर चौहान

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके आईआईजेके के सदस्य होने का संदेह है। स्पेशल सेल इनसे पूछताछ कर दिल्ली में इनके नेटवर्क और आतंकी साजिश का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के रहने वाले इन दोनों संदिग्ध आतंकियों को गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया गया था। माना जा रहा है कि ये दोनों आईएसआईएस विचारधारा से प्रभावित और जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन आईआईजेके से जुड़े हुए हैं।
हाल ही में इन संगठनों ने राज्य में आईएसआईएस और पाकिस्तान के झंडे लहराए थे। विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
दिल्ली-एनसीआर से हाल में महीनों में हुई आतंकियों की गिरफ्तारी
अगस्त : स्वतंत्रता दिवस से ऐन पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए इस आतंकी की पहचान हबीबुर रहमान उर्फ हबीब के रूप में हुई थी। हबीब वर्ष 2007 में गिरफ्तार लश्कर आतंकी शेख अब्दुल नईम उर्फ नोमी का हैंडलर था। वह मूल रूप से ओडिशा के केन्द्रापाड़ा का रहने वाला है। एनआईए ने बताया था कि सऊदी अरब द्वारा हबीबुर रहमान को भारत निर्वासित किए जाने के बाद उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था।
जुलाई :  ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र से पश्चिम बंगाल पुलिस और यूपी एटीएस ने दो संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। ये दोनों आतंकवादी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सदस्य बताए गए थे। बंगाल पुलिस को बांग्लादेश में हुए एक बम विस्फोट में इन दोनों संदिग्ध आतंकियों के शामिल होने का शक था। यूपी एटीएस और पश्चिम बंगाल पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन में आतंकवादी संगठन जमात उल मुजाहिदीन के इन दोनों संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। दोनों की पहचान बांग्लादेश निवासी मुशर्रफ उर्फ मूसा तथा रुबेल अहमद के रूप में हुई थी।