स्पोर्ट्स डेस्क.पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि उनके और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच काफी अच्छी दोस्ती है और दोनों के बीच के खराब राजनीतिक संबंध इस पर बिल्कुल भी असर नहीं डाल सकते। अफरीदी ने ये बात स्विटजरलैंड के सेंट मोरिट्ज में कही, जहां वे आइस क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने पहुंचे थे। इससे एक दिन पहले ही अफरीदी ने इंडियन फैन्स के साथ फोटो खिंचाते हुए तिरंगे को लेकर सम्मान जताया था। जिसके बाद क्रिकेट फैन्स बोल रहे हैं कि पूरे पाकिस्तान को उनसे सीख लेना चाहिए।
पाकिस्तान के लिए 398 वनडे खेल चुके अपने जमाने के विस्फोटक बैट्समैन ने कहा, `विराट के साथ मेरी दोस्ती दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों पर निर्भर नहीं करती। विराट बेहतरीन इंसान हैं और मेरी ही तरह वे भी अपने देश के क्रिकेट के एंबेस्डर हैं।` अफरीदी के मुताबिक `विराट ने हमेशा मुझे बहुत सम्मान दिया है और अपने ऑटोग्राफ की हुई जर्सी भी मेरे शाहिद अफरीदी फाउंडेशन को गिफ्ट की थी।` उन्होंने कहा, `मैं जब भी विराट से बात करता हूं तो काफी गर्मजोशी और भाईचारा महसूस होता है। वैसे हमें ज्यादा बात करने का मौका नहीं मिलता लेकिन वे वक्त-वक्त पर मैसेज करते रहते हैं, और मैं भी ऐसा ही करता हूं। हाल ही में जब मुझे उनकी शादी के बारे में पता चला तो मैंने उन्हें बधाई दी थी।`
शाहिद ने बताया, `मुझे लगता है क्रिकेटर्स के रूप में हम लोगों के सामने एग्जाम्पल सेट कर सकते हैं कि देशों के बीच मतभेद होने के बाद भी लोगों के बीच अच्छी रिलेशनशिप हो सकती है।` पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बताया, `मुझे लगता है कि पाकिस्तान के बाद मुझे सबसे ज्यादा प्यार और सम्मान भारत और ऑस्ट्रेलिया में मिलता है।` विराट की आक्रामकता की तारीफ करते हुए अफरीदी ने कहा, `विराट बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मुझे उनकी आक्रामकता से कोई दिक्कत नहीं है। विराट का स्वभाव महेंद्र सिंह धोनी से पूरी तरह अलग है। आप अचानक खुद को नहीं बदल सकते।`आगे उन्होंने कहा, `विराट में नेतृत्व करने की गजब की क्षमता है और वे अपनी टीम को काफी आगे तक ले जा सकते हैं।`