जम्मू.नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर लीडर फारूख अब्दुल्ला ने एक बार फिर PoK और पाकिस्तान पर बयानबाजी की है। अब्दुल्ला ने कहा, "तुमने एक पाकिस्तान बना दिया। और कितने पाकिस्तान बनाओगे? हिंदुस्तान को कितने टुकड़ों में बांटोगे?" उन्होंने योगी का नाम लिए बगैर कहा- यूपी में इनके लीडर बयान देते हैं। मुसलमानों से बोलते हैं कि अगर वोट नहीं दिया तो हम दिखा देंगे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम अब्दुल्ला इससे पहले भी PoK पर बयान दे चुके हैं।
क्या बोले जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख
1) बॉर्डर के गरीबों की सोचो, जिन पर रोज बम गिरते हैं
- अब्दुल्ला ने कहा, ``हां, मैंने कहा था कि यह (पीओके) उनका (पाकिस्तान का) है। क्या उन्होंने (पाकिस्तान ने) चूड़ियां पहन रखी हैं? उनके पास भी एटम बम हैं। क्या आप चाहते हैं कि हम उनके हाथों मारे जाएं? आप महलों में बैठे हैं। जरा बॉर्डर पर रहने वाले गरीब लोगों के बारे में सोचिए, जिन पर रोजाना बम बरसाए जा रहे हैं।``
2) तुम्हारे बाप का हिंदुस्तान नहीं है
- ``इनके लीडर बयान देते हैं यूपी में। और मुसलमानों को धड़का मारते हैं कि खबरदार! तुमने हमें वोट नहीं दिया तो हम दिखा देंगे। लेकिन ये हिंदुस्तान तुम्हारे बाप का का नहीं है।``
3) हिंदू-मुसलमान सबका हिंदुस्तान है
- ``ये हिंदुस्तान सबका है। वो हिंदू हो, मुसलमान हो, सिख हो, ईसाई हो... जो भी उसका धर्म है, उसका है। और उसकाे हक है। उसको आईनी हक है कि वो किसको वोट देना चाहता है और किसको नहीं देना चाहता।``
4) हिंदुस्तान के कहां-कहां टुकड़े करोगे
- उन्होंने कहा, ``उस पर आप जोर-जबर्दस्ती नहीं कर सकते। अगर आप मानते हो कि आप सिर्फ धड़के मारोगे तो याद रखना कि तुम लोगों ने एक पाकिस्तान तो बना दिया। और कितने पाकिस्तान बनाओगे, ये जरा पहले सोच लो। कितने और टुकड़े करोगे हिंदुस्तान के? कहां-कहां टुकड़े करोगे?``
पहले क्या बयान दिए फारूख ने?
1) पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनीं
नेशनल कॉन्फ्रेंस के इस सीनियर लीडर ने कहा था- हम भी कहते हैं कि आप पाकिस्तान से पीओके ले लो। हम भी देखते हैं। वो (पाकिस्तान) कमजोर नहीं हैं और ना ही उन्होंने चूड़ियां पहन रखी हैं। उनके पास भी एटम बम है। जंग के बारे में सोचने से पहले ये सोचें कि हम इंसानों की तरह कैसे रह सकते हैं।
2) वो पाकिस्तान और ये हिंदुस्तान है
- "कब तक बेगुनाहों का खून बहता रहेगा और हम ये कहते रहेंगे कि वो हमारा हिस्सा है। वो इनके बाप का हिस्सा नहीं है। 70 साल हो गए हैं। वो पाकिस्तान है, ये हिंदुस्तान है। और ये 70 साल से उसे हासिल नहीं कर सके। आज कहते हैं ये हमारा हिस्सा है।"
3) 70 साल से नहीं ले सके PoK
- "वो (पीओके) इनके बाप का हिस्सा नहीं है। 70 साल से ये (भारत) उसे हासिल नहीं कर सके।" फारूख यहीं नहीं रुके। पाकिस्तान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा- "वो इतना कमजोर नहीं है कि भारत को पीओके हासिल करने की इजाजत दे दे।"
BASKAR