रोहतक: रेप केस में दोषी गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है. सजा सुनाने के लिए रोहतक की जेल में बनी विशेष अदालत में जज जगदीप सिंह हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे थे. सजा सुनाए जाने से पहले गुरमीत राम रहीम ने जज के आगे हाथ जोड़े और माफी की मांग की. राम रहीम ने कोर्ट में अच्छे कामों का हवाला देकर नरमी की मांग भी की थी. इससे पहले पंचकूला में कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी. इसके चलते आज प्रशासन पूरी तरह अलर्ट था. जेल के आसपास के इलाके में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए. अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां तैनात हैं. रोहतक आने वाली सभी गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है. हर आने-जाने वाले से उसकी पहचान पूछी जा रही है. शहर के अदंर और बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं. यहां धारा 144 लगी हुई है.

3.15 PM: जज ने रोहतक में फैसला पढ़ना शुरू किया, सिरसा में समर्थकों ने दो गाड़ियां फूंकीं
3.10 PM: गुरमीत राम रहीम के वकील ने नरमी की अपील की, समाज सेवा के कामों का हवाला दिया
3.08PM: गुरमीत राम रहीम ने जज के आगे जोड़े हाथ, माफी की मांग की, अच्छे कामों का दिया हवाला
2.46PM: रोहतक की सुनारिया जेल में बनी विशेष अदालत में सजा पर बहस शुरू
2.37 PM: राम रहीम की सजा पर फैसला 4 बजे तक आ सकता है, हरियाणा में मोबाइल-इंटरनेट कल तक के लिए बंद
2.12 PM : रोहतक जेल तक जाने वाली हर सड़क पर मल्टीलेयर सुरक्षा
1.50 PM: रोहतक जेल में बनी कोर्ट में सीबीआई के वकील पहुंच चुके हैं, जज भी पहुंचने वाले हैं.
12.55PM: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि दुष्कर्म मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहारए जाने के तीन दिन बाद हरियाणा में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है लेकिन नियंत्रण में है.
12.03 PM: रोहतक की सुनारिया जेल के लिए जज जगदीप सिंह हेलीकॉप्टर में सवार होकर निकल चुके हैं. फैसला 2.30 बजे आने की उम्मीद है.
12.00 PM: रोहतक के डीसी अतुल कुमार ने बताया कि हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पैरामिलिट्री फोर्स की 23 कंपनियां  तैनात हैं. सेना स्टैंडबाई पर है, जरूरत पड़ने पर 1 घंटे में तैनाती हो जाएगी.
11.51 AM: रोहतक के आईजी नवदीप सिंह ने कहा कि पूरे जिले और जेल तक जाने वाली सड़कों पर मल्टी लेयर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. अगर जरूरत पड़ी तो फायरिंग की इजाजत मिली हुई है. हालात से निपटने के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे.
11.04 AM: जेल के दोनों तरफ 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में किसी को जाने की इजाजत नहीं, रोहतक आने-जाने वाली गाड़ियों की सघन तलाशी ली जा रही है.
10. 36AM: सोनीपत के पास बहालगढ़ में डेरा पर पुलिस का छापा पड़ा है. जिसमें खेतों से 100 से अधिक लाठियां और चेन बरामद हुईं हैं.
10.27AM: हरियाणा के सिरसा और पंचकूला और पंजाब के मुक्तसर और मानसा में सेना तैनात