जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना हाथों मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर अबु दुजाना एक नंबर का अय्याश था। दुजाना के एनकाउंटर के बाद जम्मू कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने बताया कि दुजाना एक अय्याश था और सेना पर  हमले के मामले में उसे  A++ कैटेगरी की सूची में रखा गया था। लश्कर कमांडर को ढेर करने के बाद पुलिस ने बताया कि जम्मू कश्मीर में दुजाना अय्याशी करता था। इसके लिए वह किसी के  भी घर में घुस जाया करता था। पुलिस ने कहा, `दुजाना एक तरह से इलाके में लड़कियों के लिए एक खतरे की तरह बन गया था। वह एक अय्याश था।` पुलिस ने बताया कि अबु दुजाना सेना पर कई हमलों के मामलों में वांछित था और वह A++ कैटेगरी का लश्कर आतंकी था। आईजी मुनीर खान ने बताया कि चाहे कितने लोग भी पत्थरबाजी करें लेकिन आतंक के खात्मे की ओर हमारा अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा, एनकाउंटर के दौरान आतंकी लगातार गोलीबारी कर रहे थे। उन्हें सरेंडर करने के लिए भी कहा गया था।`
बता दें कि पुलवामा के हकीरपुरा गांव में सुबह तीन बजे से मुठभेड़ शुरू हुई थी। इस मुठभेड़ में एक स्थानीय आतंकवादी आरिफ लालिहारी भी मारा गया है। पुलवामा मुठभेड़ स्थल के निकट झड़पों में दो लोग घायल एनकाउंटर के पास हुए हिंसक प्रदर्शनकारियों एवं सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़पों में आज कम से कम दो लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 100 से अधिक `शरारती तत्वों` ने पुलवामा के हकरीपोरा में आतंकवाद विरोधी अभियान में शामिल सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले, पेलेट और गोलियों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की इस कावार्ई में दो व्यक्ति घायल हो गए। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक झड़प जारी थी।