इंसान के लिए बड़ी काम की चीज़ है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) कैंसर रोगियों को कीमोथेरेपी के दुष्परिणाम से बचाने के लिए एक हर्बल तरीके पर काम कर रहा है। एम्स के ओनकोलॉजिस्ट अदरक के चूर्ण पर शोध कर रहे हैं, ताकि कीमोथेरेपी के दुष्परिणाम को कम किया जा सके। कीमोथेरेपी के बाद कैंसर के रोगी को मिचली और उल्टी के दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ता है। एम्स के मेडिकल ओनकोलोजी विभाग के अतिरिक्त प्रो डॉ़ समीर बक्शी ने बताया कि हमारे अध्ययन के मुताबिक उल्टी को अदरक के जरिए कम करने में मदद मिली है।