अनवर चौहान

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के एक दिन के जारी सत्र में केजरीवाल ने दावा किया है कि आज सौरभ भारद्वाज एक बड़े षड्यंत्र का खुलासा करेंगे. सदन की शुरुआत होते ही हंगामा शुरू हो गया. बीजेपी काम रोको प्रस्ताव  पर अड़ी जिसे स्पीकर रामनिवास गोयल ने नामंजूर कर दिया है. स्पीकर ने कहा- सदन नियम के अनुसार चलेगा. इस बीच बीजेपी के विधायक  विजेंद्र गुप्ता लगातार बोलते रहे, जिसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही से बाहर कर दिया. मार्शलों ने उठाकर बाहर फेंक दिया। लिहाज़ा विजेंद्र गुप्ता अब विधानसभा के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. ईवीएम का डेमो देखने के लिए JDU, TMC, RJD और CPM के नेता विधानसभा में मौजूद हैं

 ईवीएम में छेड़छाड़ के मुद्दे पर अल्का लांबा ने कहा कि अगर ईवीएम पर शक है तो क्या उसकी जांच नहीं होनी चाहिए. ईवीएम पर सवाल उठे हैं तो जांच होनी चाहिए. नई ईवीएम होते हुए भी एमसीडी चुनाव का चुनाव पुरानी ईवीएम मशीनों से राया गया। दिल्ली में पर्याप्त  ईवीएम होते हुए भी  राजस्थान से ईवीएम मंगाई गई. हम ईवीएम में छेड़छाड़ से जुड़ा सबूत पेश करेंगे.  इससे पूर्व अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि सदन में सौरभ भारद्वाज बड़े षड्यंत्र का खुलासा करेंगे. अरविंद केजरीवाल पर  आरोप लगाने वाले कपिल मिश्रा भी सदन में मौजूद हैं. बड़े खुलासे को लेकर अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि देश में चल रहे एक बहुत बड़े षड्यंत्र का सच आज सदन में सौरभ भारद्वाज देश के सामने रखेंगे. उन्हें ज़रूर सुनिएगा. सत्यमेव जयते.


 उल्लेखनीय है कि कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर 2 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. शनिवार को मंत्रिमंडल से निकाले जाने के बाद कपिल मिश्रा ने रविवार को अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए. मिश्रा ने कहा कि उन्होंने अपनी आंखों के सामने  केजरीवाल को सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये लेते हुए देखा है. उन्होंने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई तो उन्हें मंत्रिमंडल से निकाल दिया और पार्टी से निलंबित कर दिया है, हालांकि आम आदमी पार्टी के बाकी नेता इन आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि कपिल  मिश्रा दरअसल आप के खिलाफ साजिश का हिस्सा हैं. उनके माध्यम से आप को परेशान करने का खेल चल रहा है. कपिल मिश्रा मंत्रिपद
जाने की बौखलाहट में इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.


आम आदमी पार्टी से निलंबित किये गए दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई में  शिकायत दर्ज कराई है। कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के अलावा केजरीवाल के रिश्तेदारों के लिए कराई गई लैंड डील और आप नेताओं के विदेश दौरों के लेकर शिकायत  की है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि अगर कल तक आप नेताओं ने विदेश दौरों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की तो वे अनशन पर  बैठेंगे। सीबीआई दफ्तर में अपने ट्रिपल अटैक के बारे में बताते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्होंने सीबीआई में तीन एफआईआर दर्ज कराई है। पहली  शिकायत 2 करोड़ रुपये के लेनदेन को लेकर है। दूसरी शिकायत केजरीवाल के रिश्तोंदार को कराई गई लैंड डील के बारे में है और तीसरी शिकायत आप नेताओं के विदेश दौरे से संबंधित है। उन्होंने आप आदमी पार्टी को धमकी देते हुए कहा कि अगर कल तक इन लोगों ने विदेश दौरे से जुड़ी सभी जानकारी ( कौन-कौन लोग विदेश गए, कहां गए, कहां ठहरे, कितना खर्च आया) सार्वजनिक नहीं किया तो वे अनशन करेंगे।

उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कथित रूप से घूस लेने के आरोप के बाद भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सदस्यों ने उनके  घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। कपिल मिश्रा का खुला पत्र इससे पहले आज सुबह करीब 9.15 बजे कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक खुला पत्र जारी किया। अपने पत्र में केजरीवाल को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा है कि आज वे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने जा रहे हैं। पूर्व मंत्री ने खत पढ़ते हुए बताया कि आज कई बातें मन में आ रही हैं, कई यादें हैं मन में। जिससे भ्रष्टाचार से लड़ना सीखा है उसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रहा हूं।कपिल ने आगे कहा कि जिस गुरु से मैंने बाण चलाना सीखा है उसी पर आज तीर चलाना है, कृपया मुझे आशीर्वाद दें। मैंने आप को ही देख-देख कर जो सीखा है अब वही कर रहा हूं। आपके खिलाफ मेरे पास पुख्ता सबूत हैं। आप मेरे भगवान हैं लेक‌िन आपके भ्रष्टाचार के ख‌िलाफ एफआईआर सीबीआई में दर्ज कराऊंगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि मैं केजरीवाल जी को 15 सालों से जानता हूं, उनकी हर एक चाल से वाक‌िफ हूं। इसील‌िए मैं हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहा हूं।


कपिल ने दी चुनाव लड़ने की चुनौती कप‌िल ने आगे केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा क‌ि अगर आप में ह‌िम्मत है तो करावल नगर से दोबारा चुनाव लड़कर द‌िखाइए। आपके पास पैसा है लोग हैं, मैं ब‌िल्कुल अकेला हूं, मेरे पास पैसे भी नहीं है। तो आइए चुनाव लड़‌िए और जीत कर द‌िखाइए। आपको इस्तीफा देने की भी जरूरत नहीं है, आप द‌िल्ली सीट से व‌िधायक बने रह‌िए और मेरे क्षेत्र करावल नगर से चुनाव लड़‌िए और जीत कर द‌िखाइए। मुझे पता है क‌ि आप आज व‌िधानसभा में अपने ल‌िए ताल‌ियां बजवाएंगे और मुझे गाल‌ियां पड़वाएंगे। वहां आपके लोग हैं आपकी सत्ता है लेक‌िन मैं आपकी हर चाल जानता हूं। मुझे पता चला है क‌ि आप मेरी व‌‌िधानसभा की सदस्यता भी खत्म करवाने वाले हैं। लेक‌िन मुझे फर्क नहीं पड़ता। इससे पहले कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर बताया था कि आज वे 9 बजे सुबह एक बड़ा ऐलान करने जा रहे हैं।