नई दिल्ली: दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल सरकार से हटाए गए मंत्री कपिल मिश्रा आज अपने पत्ते खोले...कहा केजरीवाल भ्रष्ट हैं, ईमानदारी की वो नोटंकी करते हैं। पार्टी में जारी उहापोह के बीच कपिल मिश्रा ने राजघाट पर  मीडिया से बात की. उन्होंने सीधे आम आदमी पार्टी के संजोयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जमीन सौदे को लेकर अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये नकद लिए हैं. कपिल मिश्र का दावा है कि यह लेन  देन उनकी आंखों के सामने हुआ है और वह इस बारे में केजरीवाल से साफ बात कह चुके हैं. मीडिया से बात करने के बाद कपिल मिश्र ने एक के बाद तीन ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि परसों मैंने नकद लेन देन देखा और कल सुबह खुलकर आवाज उठाई. एक दिन का इंतजार भी असंभव था.