(अनवर चौहान) नई दिल्ली. याक़ूब फांसी का विरोध करने वालों संख्या बढ़ती जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के डिप्टी रजिस्ट्रार (रिसर्च) अनूप सुरेंद्रनाथ ने याकूब को फांसी दिए जाने के विरोध में इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले याक़ूब के वकील ने साफ कहा सुप्रीम का फैसला ग़लत है। फिर एक के बाद एक ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ग़लत क़रार दिया। रॉ के पूर्व चीफ ने साफ कहा कि याक़ूब की फांसी से देश का क़तई भला होने वाला नहीं है...बल्कि इसका अंजाम भुगतना होगा। शनिवार को भाजपा के सांसद और खानदान के वारिस वरूण गांधी ने फांसी का विरोध किया। फिल्म स्टार सलमान खान भी इसी फेहरिस्त में शामिल हैं। अनूप सुरेंद्रनाथ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं। अनूप सुरेंद्रनाथ ने 29 तारीख की रात के वक्त को सुप्रीम कोर्ट के इतिहास के `अंधकारमय घंटे` करार दिया है। हालांकि इस्तीफे के पीछे उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है। अनूप सुरेंद्रनाथ कॉन्ट्रेक्ट पर सुप्रीम कोर्ट में डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर काम कर रहे थे। इसके साथ ही वे याकूब का केस भी लड़ रहे थे। गौरतलब है कि याकूब की फांसी पर आखिरी फैसला लेने के लिए देश के इतिहास में पहली बार रात साढ़े तीन बजे सुप्रीम कोर्ट की विशेष बेंच ने दया याचिका खारिज किए जाने का फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट के डिप्टी रजिस्ट्रार का इस्तीफा इसी के विरोध में बताया जा रहा है।