अनवर चौहान

ग्रेटर नोएडा के दनकौर स्थित बिलासपुर में रविवार को जिम से कसरत कर घर लौटे युवक की हार्टअटैक से मौत हो गई। रामपुर माजरा गांव निवासी राहुल (26) रोजाना की तरह सुबह जिम गए थे। अचानक तबीयत खराब होने लगी तो वे किसी तरह घर पहुंचे। हालत अधिक खराब होने से परिजन राहुल को इलाज के लिए जिम्स अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया।
इधर, डाढ़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर नारायण किशोर ने बताया कि हार्टअटैक कई कारणों से आता है। प्रमुख रूप से तला पदार्थ खाने, धूम्रपान और अल्कोहल के कारण इसकी संभावना अधिक बढ़ जाती है।युवाओं में जिम में कसरत का प्रचलन बढ़ गया है। ज्यादातर युवा अच्छा शरीर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रोटीन आदि का सेवन करते हैं। अधिकांश प्रोटीन वाले मिश्रण में स्टेरॉयड की मिलावट होती है, जिसकी अधिक मात्रा से हार्टअटैक आ सकता है। इसके अलावा कोरोना काल के बाद से युवाओं में इस तरह की गंभीर समस्याएं अधिक देखने को मिल रही हैं।