अनवर चौहान
मंगलवार को हवा दक्षिण-पश्चिम की ओर से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति 8 से 14 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने की संभावना है। इसके साथ ही बुधवार से हवा खराब श्रेणी में जाने की आशंका है। ऐसे में हवा की गति 8 से 14 किलोमीटर प्रतिघंटे चलेगी।राजधानी में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। मंगलवार को भी हवा मध्यम श्रेणी में बनी रहेगी। इसके बाद बुधवार से हवा खराब श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है। दिल्ली में दो दिन के बाद हवा धीरे-धीरे प्रदूषित हो रही है। सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 175 दर्ज किया गया, जोकि रविवार के मुकाबले 11 सूचकांक अधिक है। वहीं, चार इलाकों में एक्यूआई 200 के पार दर्ज किया गया है। बता दें दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का पहला चरण लागू है। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार सोमवार को हवा की दिशा पश्चिम से उत्तर-पश्चिम रही। वहीं, हवा 8 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चली। इससे हवा की गति कम होने से प्रदूषण कर्ण बढ़ रहे हैं। मंगलवार को हवा दक्षिण-पश्चिम की ओर से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति 8 से 14 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने की संभावना है। इसके साथ ही बुधवार से हवा खराब श्रेणी में जाने की आशंका है। ऐसे में हवा की गति 8 से 14 किलोमीटर प्रतिघंटे चलेगी। इस दौरान सुबह के समय हल्की धुंध भी रहेगी। बृहस्पतिवार से सुबह के समय उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व दिशाओं से 12 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी। हालांकि, आसमान साफ रहेगा और धुंध के साथ आएगी।
चार इलाकों में खराब श्रेणी में रही हवा
चार इलाकों में हवा अब भी खराब श्रेणी में बनी हुई है। सोमवार को शादीपुर में एक्यूआई 287, वजीरपुर में 221, विवेक विहार 203 व आनंद विहार में 206 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित रहा, यहां एक्यूआई 218 दर्ज किया गया। यह खराब श्रेणी में है। इसके बाद गुरुग्राम 97, फरीदाबाद 186, गाजियाबाद 152 व नोएडा में एक्यूआई 146 दर्ज किया गया।