अनवर चौहान
नई दिल्ली। जुर्म की दुनिया के आपने किस्से तो बहुत सुने होंगे, मगर शायद ऐसा नहीं। एक नौजवान अपनी महबूबा को मंहगे गिफ्ट देने के लिए जुर्म की दुनिया में उतर गया। और फिर लगाता एक के बाद एक जुर्म की वारदात को अंजाम देता रहा। द्वारका जिला पुलिस ने इस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, ये बदमाश शादी से पहले गर्लफ्रेंड को और अब शादी होने के बाद पत्नी के सालगिरह पर महंगे गिफ्ट देने के लिए लूटपाट और झपटमारी को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से छह मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी और बाइक बरामद की है। बदमाश पर पहले से सात लूटपाट, झपटमारी और चोरी के मामले दर्ज हैं। वहीं पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से नौ मामले सुलझाने का दावा किया है।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान रणहौला के चंचल पार्क निवासी सोनू (23) के रूप में हुई है। जिले की वाहन चोरी निरोधक शाखा निरीक्षक कमलेश कुमार के नेतृत्व में झपटमारी व लूटपाट की वारदातों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही थी। सीसीटीवी कैमरों में कैद बदमाशों की पहचान करने में पुलिस जुटी थी।
तीन जून को पुलिस को वारदात में शामिल बदमाश के बिंदापुर में आने की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर स्कूटी से घूम रहे एक बदमाश को दबोच लिया। उसकी पहचान सोनू के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए। बाद में उससे पूछताछ में चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई। जिसे उसने विकासपुरी से चोरी की थी।
पुलिस ने उसके घर से द्वारका साउथ से झपटे आई फोन और मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पूछताछ में सोनू ने बताया कि वह तिलक नगर में सेल्समैन का काम करता है। पहले वह अपनी गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए वारदात को अंजाम देता था। पिछले साल गर्लफ्रेंड से शादी हो गई। अब वह अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह पर कोई महंगा तोहफा देना चाहता है। इसलिए वह झपटमारी और लूटपाट को अंजाम दे रहा था।