अनवर चौहान
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाक़े के एक रेस्टोरेंट में अश्लील डांस और शराब परोसे जाने की शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस के एक कर्मी की धुलाई कर दी गई। पुलिसकर्मी वहां चल रहे अश्लील डांस को अपने मोबाइल में कैद करने की कोशिश कर रहा था। रेस्टोरेंट कर्मियों ने मंगोलपुरी थाने के एक हवलदार के सामने ही उसके साथ मारपीट की गई। आलाधिकारियों के आदेश पर रेस्टोरेंट मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। है। मंगोलपुरी थाने में तैनात हवलदार को भी लाइन हाजिर कर दिया गया। मामले की जांच का जिम्मा डीआईयू को सौंप दिया है। गिरफ्तार रेस्टोरेंट मालिक की पहचान खुशी राम के रूप में हुई है। वहीं दो कर्मचारी शंकर लाल और फारूख है। पुलिस ने रेस्टोरेंट से कुछ सबूत, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, शराब की बोतलें और मोबाइल फोन से बनाई कुछ वीडियो जब्त की हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात स्पेशल स्टॉफ में तैनात हवलदार नवीन को मंगोलपुरी स्थित यारों दा अड्डा नाम के बार रेस्टोरेंट में हरियाणा की अवैध शराब परोसे जाने और लड़कियों के अश्लील डांस करने की जानकारी मिली। नवीन अपने सहकर्मी हवलदार नरेंद्र के साथ वहां पहुंचा। सबूत के तौर पर वह रेस्टोरेंट में बैठकर फोन से चुपचाप वीडियो बनाने लगा। इस बीच रेस्टोरेंट कर्मचारियों की निगाह उस पर पड़ गई। मामले की जानकारी मालिक और प्रबंधक को दी गई। इस बात को लेकर नवीन की कर्मचारियों से कहासुनी हो गई। मामला बढ़ता देखकर नवीन ने मंगोलपुरी थाना पुलिस को जानकारी दी। वहां से पहुंचे हवलदार अजय को नवीन ने स्पेशल स्टाफ में तैनात होने की जानकारी दी, लेकिन उसने उससे पहचान पत्र दिखाने को कहा। उसके बाद रेस्टोरेंट कर्मियों ने हवलदार के सामने ही नवीन की पिटाई कर दी गई।
उसके बाद आलाधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। मंगोलपुरी थाना के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रेस्टोरेंट मालिक ने बताया कि बिल भुगतान को लेकर विवाद था। मगर पुलिस ने रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसका दावा गलत साबित हुआ। नवीन और नरेन्द्र का उपचार करवाने के बाद उनके बयान पर मंगोलपुरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने मालिक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस उपायुक्त ने मामले पर कार्रवाई करते हुए हवलदार अजय को लाइन हाजिर कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच में रेस्टोरेंट में गैर कानूनी काम करने की बात सामने आती है तो रेस्टोरेंट के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।