अनवर चौहान

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली सरकार के बीच लगातार घमासान जारी है। अब उपराज्यपाल ने अरविंद केजरीवाल को छह पन्नों का पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनके मंत्री मर्यादा लांघ रहे हैं, वे संवैधानिक कर्तव्यों और शासन की जिम्मेदारियों से पीछे भाग रहे हैं। उधर, अरविंद केजरीवाल ने एलजी के पत्र को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, `आज एक और लव लेटर आया है।` केजरीवाल ने कहा, `बीजेपी एलजी के जरिए दिल्ली के लोगों की जिंदगी तबाह करने पर तुली है। रोज ये लोग किसी ना किसी बात को लेकर बखेड़ा कर देते हैं। मैं दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाता हूं- जब तक आपका ये बेटा जिंदा है, चिंता मत करना। आपका बाल भी बांका नहीं करने दूंगा।`