इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि पचास हजार रुपए रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में जाफर पुर कलां थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर वेद प्रकाश को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने एक शिकायत पर सब-इंस्पेक्टर वेद प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया।आरोप है कि सब-इंस्पेक्टर वेद प्रकाश ने शिकायतकर्ता के खिलाफ लंबित शिकायत पर राहत देने और भूमि विवाद उसके पक्ष में निपटाने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी। सीबीआई ने मामला दर्ज कर जाल बिछाया और सब-इंस्पेक्टर को पचास हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।दिल्ली में आरोपी के परिसरों की तलाशी ली गई। सब-इंस्पेक्टर वेद प्रकाश को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया।
रिश्वतखोर हवलदार गिरफ्तार-
सीबीआई ने इसके पहले 14 सितंबर को गांधी नगर थाने की सीलमपुर पुलिस चौकी के हवलदार अमित मलिक और उसके साथी दीपक को दुकानदार से दस हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।
सीबीआई ने हवलदार अमित मलिक और हवलदार नीरज राणा के खिलाफ मामला दर्ज किया है
एसीपी ने 15 लाख मांगे-
सीबीआई ने 31अगस्त को बाहरी उत्तरी जिले के बवाना थाना स्थित नारकोटिक्स विभाग में तैनात एसीपी बृज पाल के खिलाफ 15 लाख रुपए रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में एएसआई दुष्यंत गौतम को सात लाख 89 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।