अनवर चौहान
हाईकोर्ट ने त्रिनगर के रिहायशी इलाके में खोली गई शराब की दुकान की साइट का दोबारा निरीक्षण करने का निर्देश दिल्ली सरकार को दिया है। स्थानीय नागरिकों ने याचिका दायर कर शराब की दुकान वहां से शिफ्ट करने का निर्देश देने का आग्रह किया है।
न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने दिल्ली सरकार और आबकारी विभाग को नोटिस जारी कर याचिका पर जवाब मांगा। इसके बाद याचिकाकर्ताओं के वकील ने आश्वासन दिया कि वह कोर्ट आ चुके हैं इसलिए दुकान पर चल रहा धरना फौरन समाप्त किया जाएगा।
अदालत ने दिल्ली सरकार और आबकारी विभाग को दोबारा निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश देते हुए सुनवाई 13 दिसंबर तय कर दी। अदालत ने एक याचिकाकर्ता को निरीक्षण में शामिल रहने की अनुमति दी है।
पेश याचिका अधिवक्ता एसपी शर्मा के जरिये दायर कर कहा गया था कि शराब की ये दुकान त्रिनगर इलाके में कन्हैया नगर मेन रोड पर खोली गई है। ये दुकान एक याची के मकान से बिल्कुल सटी हुई है। इसके अलावा अन्य याचिकाकर्ता भी उसी इलाके में रहते हैं।