अज़हर चौहान
किसान आंदोलन के चेहरा और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। टिकैत को एक साल में पांचवीं बार यह धमकी मिली है। उनकी सुरक्षा में तैनात मुख्य आरक्षी नितिन शर्मा ने कौशांबी थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस और सर्विलांस टीम मामले की जांच कर रही है।
मुख्य आरक्षी नितिन शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात राकेश टिकैत के मोबाइल पर अनजान नंबर कॉल आई थी। उनका फोन नितिन शर्मा ने उठाया तो कॉलर ने राकेश टिकैत को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने आला अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर तत्काल कौशांबी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की जांच में सामने आया है कि कर्णप्रयाग में रहने वाले सुरेंद्र नाम के युवक के फोन से कॉल की गई थी। पुलिस की टीम लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।
एक साल में पांचवीं बार धमकी
यूपी गेट पर किसान आंदोलन की कमान संभाल रहे राकेश टिकैत को सबसे पहले दिसंबर 2020 में बिहार के भागलपुर निवासी मानव मिश्रा नाम के युवक ने फोन पर धमकी दी। कौशांबी पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। उसके बाद अप्रैल में फिरोजाबाद के युवक ने धमकी दी। मई 2020 में उन्हें दो बार फिर से अनजान नंबर की कॉल पर धमकी दी गई। अब पांचवीं बार दिसंबर 2021 में धमकी मिली है। एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि कर्णप्रयाग में किसी सुरेंद्र नाम के युवक का फोन आया था।