अनवर चौहान

द्वारका इलाके में 70 वर्षीय बुजुर्ग को निजी स्कूल में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बुजुर्ग से ठगी करने के लिए आरोपियों ने उन्हें 32 लाख का सालाना पैकेज देने की बात कहकर उन्हें लुभाया और फिर स्काइप से उनका साक्षात्कार किया। उसके बाद उनसे कई मदों में लाखों रुपये ठग लिए गए। ठगी का एहसास होने के बाद बुजुर्ग ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
70 वर्षीय एल के कंडपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अक्तूबर माह में एक जॉब पोर्टल से उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें एक निजी स्कूल में नौकरी दिलाने की बात कही और सलाना 32 लाख रुपये का पैकेज बताया। बुजुर्ग के हामी भरने पर आरोपी ने पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उनसे 5665 हजार रुपये का भुगतान करने के लिए कहा। बुजुर्ग ने उसकी बातों पर भरोसा कर अपने क्रेडिट कार्ड से उनके बताए खाते में पैसे का भुगतान कर दिया।
अगले दिन आरोपियों ने स्काइप के जरिए बुजुर्ग का साक्षात्कार करवाया। बुजुर्ग के मुताबिक साक्षात्कार के लिए उनके पास फोन आया। साक्षात्कार पैनल में मौजूद तीन सदस्यों ने उनका साक्षात्कार किया। उनके मुताबिक जिस तरह के प्रश्न पूछे गए वह काफी बेहतर थे। जिस तरह से आरोपी बातचीत कर रहे थे, उससे कोई भी गड़बड़ी नहीं दिख रही थी। साक्षात्कार के बाद बुजुर्ग को बताया गया कि उनका चयन हो गया है।
उसके बाद आरोपियों ने बताया कि आप जल्द ही उस व्यक्ति से बात करें, जिसके माध्यम से आपने आवेदन दिया था। उस शख्स से बात करने पर उसने एक लिंक भेजा और खाते में 22600 रुपये जमा करने के लिए कहा। फिर सत्यापन के नाम पर उनसे 33990 रुपये जमा करने के लिए कहा गया। इस तरह से आरोपियों ने कई मदों में उनसे 2.36 लाख रुपये जमा करवा लिए।
आरोपी ने बताया कि सत्यापन के बाद शाम तक सभी पैसे वापस हो जाएंगे। फोन नहीं आने पर बुजुर्ग ने आरोपी से संपर्क किया, लेकिन वह किसी ने किसी बहाने से उन्हें टालता रहा। बुजुर्ग के शिकायत करने की धमकी देने पर आरोपी ने बताया कि उनका एक बार फिर से स्कूल प्रबंधन से बैठक करवा दी जाएगा। इसके लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे। लेकिन बुजुर्ग को ठगी का एहसास हो गया था। उन्होंने उस शख्स को डांट दिया। उसके बाद से आरोपी बुजुर्ग का फोन उठाना बंद कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस बैंक खातों की जांच कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।