अनवर चौहान

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर दिल्ली से करतारपुर साहिब जाने वाले लोगों का पूरा इंतजाम दिल्ली सरकार कर सकती है। इसमें करतारपुर साहिब जाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से लेकर पाकिस्तान द्वारा वसूली जाने वाली परमिट फीस (जो करीब 1600 रुपये है) भी दिल्ली सरकार भर सकती है। इसके लिए जल्द ही कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है, जिसके बाद फैसला लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पंजाबी अकैडमी के वाइस चेयरमैन और पूर्व विधायक जरनैल सिंह समेत कई विधायकों ने मुलाकात की। मीटिंग के दौरान डिप्टी सीएम की ओर से यह प्रस्ताव रखा गया कि इस ऐतिहासिक मौके पर दिल्ली सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिल्ली से करतारपुर साहिब के दर्शन करा सके। ऐसे में ऑनलाइन परमिशन और 1600 रुपये की परमिट फीस दिल्ली सरकार भरे, जिससे लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत न आ सके। इस पर चर्चा करने के बाद इस प्रस्ताव को दिल्ली कैबिनेट में लाया जाएगा, जिसके बाद जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका ऐलान कर सकते हैं। 

दिल्ली हाट जनकपुरी में बनेगा गुरु नानक डिजिटल म्यूजियम
जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में फैसला लिया गया है कि गुरु नानक डिजिटल म्यूजियम, दिल्ली हाट जनकपुरी में बनाया जाएगा। औपचारिक ऐलान सीएम ही करेंगे। इसके लिए दिल्ली हाट में दो टावर चुने गए हैं, जहां यह म्यूजियम बनेगा। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली सरकार ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को बड़े स्तर पर मनाने जा रही है। इसी को देखते हुए लोगों को हर सुविधा देने के लिए दिल्ली सरकार पूरा खर्च उठा सकती है। वहीं, करतारपुर साहिब जाने के लिए बस और रेल का सफर करने वालों का इंतजाम भी दिल्ली सरकार कर सकती है। दिल्ली से फ्री बसें चलाई जाएंगी और जिन्हें ट्रेन में जाना है, उसका भी पूरा प्रबंध किया जाएगा।
 
प्रकाश पर्व मनाने के लिए 10 करोड़ रुपये का अलग बजट 
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने दिल्ली में प्रकाश पर्व को मनाने के लिए 10 करोड़ रुपये का अलग से बजट पास किया है। वहीं, गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के संबंध में गुरु साहिब के जीवन पर आधारित एग्जिबिशन दिल्ली सचिवालय में लगाई जाएगी। कीर्तन दरबार मुख्यमंत्री के घर में कराया जाएगा।
श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर दिल्ली से करतारपुर साहिब जाने वाले लोगों का पूरा इंतजाम दिल्ली सरकार कर सकती है। इसमें करतारपुर साहिब जाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से लेकर पाकिस्तान द्वारा वसूली जाने वाली परमिट फीस (जो करीब 1600 रुपये है) भी दिल्ली सरकार भर सकती है। इसके लिए जल्द ही कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है, जिसके बाद फैसला लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पंजाबी अकैडमी के वाइस चेयरमैन और पूर्व विधायक जरनैल सिंह समेत कई विधायकों ने मुलाकात की। मीटिंग के दौरान डिप्टी सीएम की ओर से यह प्रस्ताव रखा गया कि इस ऐतिहासिक मौके पर दिल्ली सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिल्ली से करतारपुर साहिब के दर्शन करा सके। ऐसे में ऑनलाइन परमिशन और 1600 रुपये की परमिट फीस दिल्ली सरकार भरे, जिससे लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत न आ सके। इस पर चर्चा करने के बाद इस प्रस्ताव को दिल्ली कैबिनेट में लाया जाएगा, जिसके बाद जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका ऐलान कर सकते हैं।