अनवर चौहान
मेट्रो से कनेक्टिविटी के लिए लंबे समय से बाट जोह रहे बाहरी दिल्ली के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार जल्द ही मेट्रो के फेज-4 के तहत प्रस्तावित रिठाला-बवाना-नरेला कॉरिडोर को पास करने वाली है। मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में फेज-4 के तहत प्रस्तावित 6 में से सिर्फ 3 कॉरिडोर्स को मंजूरी मिल पाई थी। बाकी के तीन कॉरिडोर्स पर फैसला टाल दिया गया था। अब केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि सरकार अगले कुछ महीनों में इस प्रोजेक्ट को पास कर देगी, जिससे बाहरी दिल्ली में रहने वाले लोगों को भी मेट्रो कनेक्टिविटी का लाभ मिल सकेगा और इससे उन क्षेत्रों का विकास हो सकेगा।सभी कॉमेंट्स देखैंअपना कॉमेंट लिखेंशुक्रवार को डीडीए की लैंड पूलिंग पॉलिसी को लेकर आयोजित कॉन्फ्रेंस में हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि जहां तक इस पॉलिसी को लागू करने का सवाल है, तो उसमें कनेक्टिविटी एक बड़ा मुद्दा है, लेकिन चूंकि शहरी विकास मंत्री होने के नाते मेट्रो प्रोजेक्ट्स भी मेरे मंत्रालय के अधीन ही आते हैं, ऐसे में इस मीटिंग से पहले मैंने उनके बारे में भी चर्चा की है और मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली के दूरदराज के इलाकों को भी जल्द ही मेट्रो की कनेक्टिविटी मिल सकेगी। उन्होंने रिठाला-बवाना-नरेला के बीच प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर का हवाला देते हुए कहा कि इसके बनने से काफी सुधार होगा और कनेक्टिविटी बढ़ेगी।इसी साल मार्च में केंद्रीय कैबिनेट ने फेज-4 के 6 में से जिन 3 कॉरिडोर्स को मंजूरी दी थी, उसमें बाहरी दिल्ली को कनेक्ट करने वाला यह महत्वपूर्ण कॉरिडोर शामिल नहीं था, लेकिन अब पुरी के बयान के बाद उम्मीद है कि जल्द ही इस कॉरिडोर को भी मंजूरी मिल सकेगी। डीएमआरसी के अधिकारी लंबे वक्त से यही उम्मीद जता रहे थे कि फेज-4 के बाकी बचे 3 कॉरिडोर्स को भी जल्द ही सरकार से मंजूरी मिल सकेगी। इससे पहले पास हो चुके तीन कॉरिडोर्स का काम शुरू करने के लिए डीएमआरसी ने टेंडर प्रोसेस भी शुरू कर दी है।फेज-4 में देरी का जिक्र करते हुए पुरी ने कहा कि इस मामले में हमें कुछ दिक्कतों और अड़चनों का सामना करना पड़ा था। आप सब जानते हैं कि ऐसा किस वजह से हुआ। हमने फेज-4 के तीन कॉरिडोर तो पहले ही पास कर दिए, लेकिन नरेला कॉरिडोर तक क्लियर नहीं हो पाया था। मगर अब मुझे पूरी उम्मीद है कि बहुत जल्दी, संभवत: अगले कुछ महीनों में ही हमें इस कॉरिडोर के लिए भी मंजूरी मिल जाएगी।डीएमआरसी से मिली जानकारी के मुताबिक, कुल 21.7 किमी लंबे रिठाला-बवाना-नरेला कॉरिडोर पर 16 नए मेट्रो स्टेशन बनेंगे। ये सभी एलिवेटेड स्टेशन होंगे। इनमें रोहिणी के सेक्टर-24, सेक्टर-26, सेक्टर-31, सेक्टर-32, सेक्टर-36, सेक्टर-37 के अलावा बरवाला, पूंठ खुर्द, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया-1, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया-2, बवाना, बवाना जेजे कॉलोनी, सनौठ, न्यू सनौठ कॉलोनी, अनाज मंडी और नरेला स्टेशन शामिल हैं।