इंद्र वशिष्ठ
दिल्ली और आसपास के इलाकों में बम धमाके और फिदायीन हमले की साज़िश का एनआईए ने पर्दाफाश किया है। इस सिलसिले में आईएसआईएस प्रेरित/ समर्थक आतंकी गिरोह हरकत उल हरब ए इस्लाम के दस आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। एक देसी राकेट लांचर, 25 किलो विस्फोटक सामग्री, 12 पिस्तौल,150 कारतूस,91 मोबाइल फोन, 134 सिम,112 अलार्म घड़ी,51 पाइप, रिमोट कंट्रोल कार ट्रिंगिंग स्विच ,वायरलैस डिजिटल डोर बेल रिमोट स्विच, तीन लैपटॉप के अलावा साढ़े सात लाख रुपए बरामद हुए हैं। आईएसआईएस से संबंधित दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। दीवाली पर फोड़े जाने वाले हरे रंग के सुतली बम भी बरामद हुए हैं।
एनआईए के आईजी आलोक मित्तल ने बताया कि इस आतंकवादी गिरोह का सरगना उत्तर प्रदेश के अमरोहा का निवासी मुफ्ती मोहम्मद सुहेल उर्फ हज़रत है। अमरोहा के एक मदरसे का मुफ्ती मोहम्मद सुहेल आज कल दिल्ली के जाफराबाद में रह रहा था। मुफ्ती ने गिरोह के लोगों को आतंकवाद के लिए हथियार, विस्फोटक सामग्री जुटाने, आईईडी और पाइप बम आदि बनाने के लिए कहा था।
एनआईए को सूचना मिली थी कि आईएसआईएस प्रभावित/ समर्थक कुछ लोगों ने आतंकी गिरोह बना कर दिल्ली और आसपास के इलाकों में भीड़ भाड़ वाले, महत्त्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों पर बम धमाके और फिदायीन हमले की साज़िश रची है।
दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर एनआईए ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 17 स्थानों पर छापे मारकर इस गिरोह के दस लोगों को पकड़ा है। दिल्ली में जाफराबाद और सीलमपुर में 6 स्थानों पर कार्रवाई की गई। अमरोहा में 6, लखनऊ में 2,हापुड़ में,2 और मेरठ में एक स्थान छापा मारा गया है।
सरगना मुफ्ती मोहम्मद सुहेल के अलावा जाफराबाद के अनस युनुस, राशिद जफर, ज़ैद मलिक उसके भाई जुबेर मलिक, सीलमपुर के मुहम्मद आज़म को गिरफ्तार किया गया। मुहम्मद आज़म की सीलमपुर में दवाईयों की दुकान है। मुहम्मद आज़म हथियार का इंतजाम करने में शामिल हैं। ज़ैद मलिक और जुबैर ने जाली काग़ज़ से मोबाइल सिम आदि का इंतजाम किया। अनस युनुस नोएडा से सिविल इंजीनियरिंग कर रहा है। राशिद का गारमेंट का कारोबार है। इन दोनों ने भी बैटरी आदि सामान का इंतजाम किया।
अमरोहा से सईद और उसके भाई रईस अहमद को गिरफ्तार किया गया। इनकी वैल्डिंग की दुकान है। आरोप है कि इन्होंने आईईडी और पाइप बम आदि बनाने के 25 किलो विस्फोटक सामग्री/ गन पाउडर ख़रीदा था देसी राकेट लांचर बनाया। अमरोहा से पकड़े गए तिपहिया स्कूटर चालक मुहम्मद इरशाद ने मुफ्ती के लिए विस्फोटक सामग्री आदि रखने के लिए ठिकाने का इंतजाम किया था।
हापुड़ में सिंभावली के सादिक इफ्तखार को पकड़ा गया। सादिक बक्सर में जामा मस्जिद का इमाम है। मुफ्ती की हथियार खरीदने में मदद करने के आरोप में इमाम को पकड़ा गया है।