अनवर चौहान
विधानसभा में मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली कैबिनेट ने एमएलए लोकल एरिया डेवलपमेंट (एलएडी) फंड को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अभी दिल्ली में विधायक LAD फंड 4 करोड़ था, जिसमें 6 करोड़ का इजाफा करते हुए 10 करोड़ रुपये करने का फैसला लिया गया है।
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कैबिनेट का फैसला इसी साल से लागू किया जाएगा। मनीष सिसोदिया ने कहा कि मंत्रिमंडल ने तेलुगू, कश्मीरी, मलयालम, गुजराती जैसी कई भारतीय भाषा अकादमियों के अलावा, राष्ट्रीय राजधानी में एक विदेशी भाषा अकादमी स्थापित करने के लिए एक और प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।