अनवर चौहान
नई दिल्ली. कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि मेरी सरकार को गिराने की साजिश हो रही है। मुझे इसके बारे में पता है। मैं अपनी कुर्सी बचाने की कोशिश नहीं करूंगा। अच्छा काम करने पर फोकस करूंगा। कुमारस्वामी का यह बयान कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के उस दावे के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे फिर से राज्य की बागडोर संभालेंगे। कर्नाटक विधानसभा के चुनाव मई में हुए थे। किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी।
एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार शाम को कहा, "नया मुख्यमंत्री 3 सितंबर को शपथ लेगा। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि मैं कितने दिन सीएम रहूं। मेरा मानना है कि मैंने जो काम किया वह काम ही मेरे भविष्य को बचाएगा।" इससे पहले कुमारस्वामी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि वे सीएम रहकर जहर का घूंट पी रहे हैं। इस बयान पर जब विवाद बढ़ा था तो कुमारस्वामी ने कहा था कि उन्हें कांग्रेस के साथ कोई परेशानी नहीं है।
सिद्धारमैया ने कहा था- जनता के आशीर्वाद से फिर कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनूंगा: सिद्धारमैया ने शुक्रवार को हासन की रैली में कहा था कि भले ही मैंने पिछला चुनाव गंवा दिया, लेकिन यह अंत नहीं है। मुझे भरोसा है कि आपके आशीर्वाद से दोबारा मुख्यमंत्री बनूंगा। हालांकि, मई में चुनाव से पहले सिद्धारमैया ने ऐलान किया था कि यह उनका आखिरी चुनाव होगा। फिलहाल वे जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार में कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं। सिद्धारमैया के बयान पर मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा था कि लोकतंत्र में कोई भी सीएम बन सकता है।