अनवर चौहान
देश की राजधानी दिल्ली अब पत्रकारों के लिए दलाली अड्डा बन गई है। दिल्ली पुलिस और मझोले पत्रकार अपराध जगत के अड्डों से उगाही वसूल रहे हैं। अवैध शराब के अड्डे, सट्टे के अड्डों और बिल्डर माफियों से महीना वसूली हो रही है। इसके अलावा थानों में आने वाले मामलों में भी पत्रकार पुलिस के लिए दलाली कर रहे है।
अपराध जगत की मंडी में इन पत्रकारों का बोल बाला है। दरअसल पुलिस के आला अफसरों के साथ इन पत्रकारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं।इसके अलावा दिल्ली पुलिस की सालाना छपने वाली डाइरियों में इन पत्रकारों का भी नाम छपा होता है। इसे देख कर लोग प्रभावित हो जाते हैं। कुछ दिन पहले ही पुलिस की अपराध शाखा ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से उगाही करने वाले पांच पत्रकारों को गिरफ्तार किया। इन में दो महिला पत्रकार भी शामिल हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली में जुए के अड्डे पर सट्टा माफिया ने एक पत्रकार को भरे बाज़ार ज़लील किया। महीना बढ़ाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। खासतौर से उत्तर पूर्वी दिल्ली में उगाही करने वाले पत्रकारों की तदात लगातार बढ़ रही है। इनकी हरकतों से पूरी पत्रकार बिरादरी कलंकित हो रही है। ये पत्रकार दिल्ली के अलग-अलग थानों और पुलिस अधिकारियों के पास अड्डा जमाए नज़र आते हैं।