कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सीधे केन्द्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी की अगुवाई में एनडीए सरकार ने किसानों के हितों को अनदेखा किया है जबकि छोटे उद्योगपतियों के करीब 2.5 लाख करोड़ रूपये का ऋण माफ किया है।
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओबीसी सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग पर्दे के पीछे कड़ी मेहनत करते हैं वह उसका कभी फायदा नहीं पाते है बल्कि कुछ अन्य लोग उस फल का आनंद उठाते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि भारत में दक्ष लोगों को कभी भी उसका ईनाम नहीं दिया जाता है। राहुल ने दावा किया कि बैंकों का एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स) बढ़कर 1 हज़ार करोड़ का हो चुका है। उन्होंने कहा- 2.5 लाख करोड़ रूपये 15 उद्योगपतियों को दे दिया गया। लेकिन, किसानों को कुछ नहीं मिला। ऋण माफी 15 लोगों के लिए था लेकिन उन किसानों के लिए जो लगातार खुदकुशी कर रहे हैं........ उनके बच्चे रो रहे हैं।
उन्होंने सरकार के इस तर्क को भी खारिज कर दिया कि भारत में कुशलता की कमी है। साथ ही कहा कि अथॉरिटीज उन्हें पहचानने में असफल रही है।