अनवर चौहान
रविवार को करहल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जोराई में मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बसपा से गठबंधन जारी रहेगा, बीजेपी को जीरो पर लाएंगेमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी कि उन्होंने 19 महीने में एक्सप्रेस वे बना कर दिखाया अगर वह और उनकी सरकार समाजवादियों से आगे है तो आगे बनने वाले एक्सप्रेस वे को 17 महीने में बनाकर दिखाएं।
अखिलेश यादव बोले- भ्रष्टाचार के ऐसे किस्से नहीं सुने
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी से मायावती से और उनसे लखनऊ में बंगला खाली करा लिया गया। बदनाम किया जा रहा है कि अखिलेश बंगले से सरकारी टोंटी भी ले गए। कहा कि सरकार अपनी सूची दे 2 दिन बाद वे लखनऊ पहुंचेंगे टोंटी भी खरीद कर दे देंगे। जो हमारा है वह हमें दे दिया जाए और जो उनका है वह हमसे ले लें।
उन्होंने कैराना और नूरपुर बिना प्रचार किए चुनाव जीतकर दिखाए जबकि भाजपा की पूरी सरकार वहां चुनाव जीतने की कोशिश की। लेकिन जनता ने उन्हें हरा दिया। बिना नाम लिए अखिलेश ने कहा कि गर्मी है घमंड है यह चला जाएगा। समाजवादियों की गर्मी ऐसे ही बरकरार रहेगी और फिर से समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी।
राज्य संपत्ति विभाग को अखिलेश के बंगले में मिली टूट-फूट
अखिलेश ने केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा नौ किमी एक्सप्रेस वे बनाकर रोड शो करने वाले समाजवादियों को पिछड़ा कहते हैं। लेकिन सरकार से मांग करते हैं पिछड़ों की गिनती करा दी जाए और जिस जाति का जितना हक है उसे वो हक़ दे दिया जाए अगर नहीं कर पा रहे हैं तो हमें मौका दिया जाए। हम 1 महीने में गिनती करा कर समानता के आधार पर सब को हक देंगे। कार्यक्रम में 40 मिनट तक अखिलेश गरजे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर समाजवादी पेंशन को बढ़ाकर 1500 और वही लोहिया आवास की राशि बढ़ाकर 500000 किया.जाएगा।