गाजियाबाद.दिल्ली से सटे साहिबाबाद इलाके में डेढ़ साल पहले किडनैप हुए बच्चे का शव पड़ोसी की छत पर बॉक्स में बंद मिला। पुलिस ने अपहरण के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल तो भेज दिया, पर जैद मोहम्मद (4) का कोई सुराग नहीं लगा पाई। बेटे की तलाश में माता-पिता पुलिस थानों के चक्कर काटते रहे, उन्हें भरोसा था कि बेटा एक दिन जरूर घर लौटेगा। पर किसी को जैद के पड़ोस की छत पर होने की भनक नहीं लगी। पड़ोसी भी इस बात से पूरी तरह अंजान थे। अब पुलिस के सामने सवाल है कि आखिर 30 फीट ऊंचे छत पर बॉक्स कैसे पहुंचा?
पुलिस ने बच्चे को खोजने की जहमत नहीं उठाई
जानकारी के मुताबिक, साहिबाबाद थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन में नजर मोहम्मद परिवार के साथ रहते हैं। 1 दिसंबर, 2016 को उनके बेटे जैद को बदमाशों ने किडनैप कर लिया था। नजर ने केस दर्ज कराने के बाद बेटे को खोजने के लिए गाजियाबाद और दिल्ली में पर्चे चिपकवाए। इससे नंबर लेकर दो बदमाशों ने उन्हें कॉल किया और 10 लाख की फिरौती मांगी। इसके बाद पुलिस ने कॉल डिलेट निकालकर हरियाणा के बल्लभगढ़ से जफर और इरफान नाम के बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।