नई दिल्ली.चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ आप विधायकों की मारपीट मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची। इसने सीएम हाउस के घर पर कमर्चारियों से पूछताछ की। इसके अलावा 21 सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग और हार्ड डिस्क जब्त कीं। उधर, इस कार्रवाई पर अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई और कहा कि जज लोया की हत्या के मामले में अमित शाह से पूछताछ कब होगी? ऐसा आरोप है कि 19 फरवरी को एक मीटिंग में आप के दो विधायकों ने चीफ सेक्रेटरी के साथ मारपीट की थी। दोनों फिलहाल ज्यूडीशियल कस्टडी में हैं।
पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के घर पर करीब 1 घंटे तक छानबीन और पूछताछ की। डीसीपी हरिंदर सिंह ने बताया कि सीएम हाउस में 21 कैमरा इन्स्टॉल हैं, जिसमें से 14 काम कर रहे हैं। इनमें से 7 में रिकॉर्डिंग बंद है। जहां पर चीफ सेक्रेटरी के साथ मारपीट की घटना हुई थी, वहां कोई कैमरा इन्स्टॉल नहीं है। हमने 21 सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग और हार्ड डिस्क जब्त की हैं। सभी कैमरा 40 मिनट से देरी से चल रहे हैं। पहले मीडिया में खबरें आई थीं कि पुलिस सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर सकती है। हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया। जांच के दौरान पुलिस ने स्टाफ को सीएम हाउस के बाहर जाने को कहा।
उन्होंने कहा- "जितनी शिद्दत से इस मामले (चीफ सेक्रेटरी मारपीट केस) की जांच हो रही है, मुझे खुशी है, जांच होनी चाहिए, लेकिन मैं जांच एजेंसियों से कहना चाहता हूं कि जज लोया की हत्या के मामले अमित शाह से भी पूछताछ करने की हिम्मत दिखाए। तब देश उनको बधाई देगा।” वहीं, एक और ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा- “दो थप्पड़ के आरोप की जांच के लिए मुख्यमंत्री के पूरे घर की तलाशी चल रही है। जज लोया की हत्या पर पूछताछ बनती है या नहीं।”
आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा, “मुख्यमंत्री के घर पर पुलिस का कब्जा। सीएम हाउस में बिना किसी सूचना के बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स घुस जाती है। पुलिस राज दिल्ली में लोकतंत्र की हत्या कर रहा है। अगर वो एक चुने हुए मुख्यमंत्री के साथ ऐसा कर सकते हैं तो सोचिए गरीबों के साथ क्या करते होंगे।”
“लोकतंत्र में कम से कम शिष्टाचार तो होता है। संविधान के तहत हर नागरिक के पास अधिकार हैं। क्या ये एक ऐसे मुख्यमंत्री को शर्मिंदा करने की कोशिश है जो गरीबों और समाज के हर आदमी के लिए बिना थके काम कर रहे है।”
इस विवाद की शुरुआत सोमवार शाम ( 19 फरवरी ) से हुई। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को सीएम आवास पर बुलाने के लिए चार बार कॉल किया गया। बताया गया कुछ मुद्दों पर बात करनी है। रात 12 बजे अंशु सीएम हाउस पहुंचे। यहां सीएम अरविंद केजरीवाल सहित 10-11 विधायक मौजूद थे।
अंशु प्रकाश का आरोप है कि यहां उन पर आप के एक विज्ञापन को पास कराने का दबाव डाला गया। जब वह मना करके जाने लगे तो दो विधायकों ने उन्हें कंधे पर हाथ रखकर वहीं बैठा दिया। दोबारा उठे तो गाल पर जोर से मारा। पीठ पर भी घूंसे पड़े और गालियां दी गईं। वहीं, आप विधायकों ने कहा कि कोई हाथापाई नहीं की गई है। उन्हें राशन वितरण प्रणाली को लेकर चर्चा करने के लिए बुलाया गया था। सवाल पूछने पर वह भड़क गए। उन्होंने जातिसूचक शब्द भी कहे। सीएस झूठे आरोप लगा रहे हैं। यह सब भाजपा के इशारे पर किया जा रहा है।
इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन अपने बयान से पलट गए। उन्होंने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने कहा कि सीएस का चश्मा फर्श पर पड़ा था और दोनों (आरोपी) विधायक उन्हें पीट रहे थे।
घटना के बाद 20 फरवरी को चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश का मेडिकल चेकअप हुआ। इसमें उनके शरीर पर चोट के निशान मिले थे। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर। आम आदमी पार्टी के दो विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल को अरेस्ट किया गया। बाद में इन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया।
इस घटना के बाद 25 राज्यों के आईएएस एसोसिएशन अंशु प्रकाश समर्थन में आ गए। इनमें 19 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं। वन, राजस्व, रेलवे सेवा अधिकारी एसोसिएशन भी साथ आए हैं, लेकिन अभी समाधान की पहल किसी तरफ से नहीं हुई है। वहीं, दिल्ली में अधिकारी और कर्मचारी हर रोज लंच टाइम एक मिनट का मौन रखकर विरोध जताएंगे। साथ ही काली पट्टी बांधकर भी विरोध प्रकट करेंगे। उनका कहना है कि जब तक इस मामले में कोई निर्णय नहीं हो जाता या कोई समझौता नहीं होता, तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
सीएस मारपीट: पुलिस ने केजरीवाल के घर से 21 CCTV की रिकॉर्डिंग और एक हार्ड डिस्क जब्त की, पुलिस ने बताया कि सीएम हाउस में 21 कैमरा इन्स्टॉल हैं, जिसमें से 14 काम कर रहे हैं।
सीएस मारपीट: पुलिस ने केजरीवाल के घर से 21 CCTV की रिकॉर्डिंग और एक हार्ड डिस्क जब्त की,
दिल्ली सरकार के स्पोक्सपर्सन अरुणोदय प्रकाश के मुताबिक, केजरीवाल के घर पर तलाशी लेने के लिए करीब 60-70 पुलिसवाले पहुंचे। सीएस मारपीट: पुलिस ने केजरीवाल के घर से 21 CCTV की रिकॉर्डिंग और एक हार्ड डिस्क जब्त की, केजरीवाल के सलाहकार एके जैन ने गुरुवार को कोर्ट को बताया था कि जब वो सीएम हाउस पहुंचे थे तब विधायक सीएस को पीट रहे थे।