उत्तराखंड पुलिस ने बागेश्वर जिले में अब कम्प्यूटर की द्रुतगति से कार्य करने लग गई है। अभी एक माह के अन्दर जहाँ उसने उत्तरायणी मेले में हुई लूटपाट सहित 2 अन्य चोरियों का खुलासा कर अपनी उपयोगिता जनमानस में सिद्ध कर दिखाई वहीं जनपद की पुलिस ने मात्र कुछ घण्टो के भीतर ही हथरनिया निवासी एक व्यक्ति के 50 हजार रुपयों वाला बैग तत्काल हरकत में आकर बरामद कर यह साबित कर दिया कि उसे मित्र पुलिस यू ही नही कहा जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्द्र शेखर पाण्डे हथरनिया निवासी चौकी रीमा आने कोई खास काम से जब बागेश्वर आ रहे थे तो बागेश्वर में उनका एक कला रंग का बैग जिसमे 50 हजार नकद रुपयों के अतिरिक्त उनके पेंशन के कुछ महत्वपूर्ण कागजात भी थे गम हो गया। उनके द्वारा काफी खोजबीन करने पर भी जब कुछ पता नही चल पाया तो उन्होंने बागेश्वर थाने में सूचना दी । जिसपर तुरन्त कार्यवाही करते हुए एस एच ओ बागेश्वर के निर्देशन में चीता मोबाईल में तैनात कांस्टेबल राजेन्द्र नाथ को इसकी तलाशी की जिम्मेदारी सौपी गई।
कांस्टेबल राजेन्द्र नाथ द्वारा उक्त खोये बैग की तलाशी हेतु काफी मशक्कत की गई व शहर के सी सी टीवी फुटेज खंगालने के बाद उक्त बैग सही सलामत रूप में बरामद कर लिया गया। और उक्त व्यक्ति को सकुशल लौटा दिया गया। रीपोर्ट-राहुल दयाल देहरादून उत्तराखंड