पटना,अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने गणतंत्र दिवस के मौके पर विवादास्पद बयान दिया है। फ्लैग मार्च के दौरान तेजप्रताप ने कहा कि हमारा देश अभी गुलाम है। देश फिरंगियों के हाथ में है। देश को फिरंगियों से मुक्त करवाना है। दरअसल, गणतंत्र दिवस के मौके पर लालू प्रसाद यादव हर साल अपने सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर तिरंगा फहराते हैं। इस बार लालू की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने तिरंगा फहराया। तिरंगा फहराने के दौरान उनके दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव मौजूद थे। साथ ही पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
इसी दौरान तेजप्रताप ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि देश फिरंगियों के हाथ में है। फिरंगियों से मुक्त करवाना है। वहीं, तेजस्वी यादव ने 69 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वह देश में नफरत खत्म होने और अमन, शांति तथा सौहार्द का वातावरण बने रहने की कामना करते हैं। झंडोत्तोलन के बाद राबड़ी देवी ने कहा कि वह कामना करती हैं कि देश में शांति और सद्भाव का वातावरण बना रहे। देश की एकता और अखंडता की रक्षा करना देशवासियों की प्राथमिकता होनी चाहिए।