अनवर चौहान
चुनाव आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के बाद पार्टी से नाराज चल रहे कुमार विश्वास ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने 20 विधायकों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा, `विधायकों की बतौर संसदीय सचिव के पद पर नियुक्ति के समय मैंने कुछ सुझाव दिए थे, लेकिन तब मुझे कहा गया कि लोगों को नियुक्त करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, ऐसे में मैं चुप रहा।
गौरतलब है कि शुक्रवार को चुनाव आयोग ने लाभ के पद पर रहने के आरोप में दिल्ली विधानसभा में आप के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया। आयोग ने अपनी सिफारिश मंजूरी के लिए राष्ट्रपति को भेज दी। अब यदि राष्ट्रपति सिफारिशों को स्वीकार करते हैं तो दिल्ली एक छोटा विधानसभा चुनाव देख सकती है, जिसमें 70 सदस्यीय सदन की 20 सीटों पर चुनाव होगा।
आदमी आदमी पार्टी को कोर्ट ने फौरी राहत देने से मना कर दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी। हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, `आप लोग वक्त रहते चुनाव आयोग के पास नहीं गए और नोटिस का जवाब तक नहीं दिया।` कोर्ट ने विधायकों से सवाल किया, `आप चुनाव आयोग के संपर्क में क्यों नहीं रहे? जब आप लोग बुलाने पर भी नहीं गए, तो चुनाव आयोग इस मामले में फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है।`