शादी में अड़चन आने पर एक प्रेमी जोड़े ने टाउन नंबर-दो में रोज गार्डन के पास चाकू से अपना गला रेतकर आत्महत्या का प्रयास किया। फिलहाल दोनों दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है। पुलिस का कहना है कि घायलों की हालत ठीक है। पुलिस के मुताबिक पर्वतीय कॉलोनी निवासी ऑटो चालक प्रमोद उर्फ पिंटू का संजय कॉलोनी निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों एक ही जाति से हैं। उन्हें लगा कि जाति एक होने से उनकी शादी में अड़चन नहीं आएगी। इसलिए उन्होंने शादी करने का निर्णय कर लिया लेकिन परिजनों ने शादी करवाने से मना कर दिया। इससे वे दोनों तनावग्रस्त हो गए। वे ऑटो में सवार होकर शुक्रवार को रोज गार्डन-गोल्फ क्लब सड़क के पास आ गए। यहां उन्होंने चाकू से अपना-अपना गला रेत लिया। युवती ऑटो से बाहर गिर पड़ी जबकि ऑटो चालक ऑटो के अंदर ही लुढ़क गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने उन्हें देखा तो उन्हें ऑटो से ही बीके अस्पताल ले आए। बाद में उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। टाउन नंबर-दो पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि घायल होश में हैं। पुलिस ने अभी उनके बयान नहीं लिए हैं। पुलिस बयान लेने दिल्ली जाएगी। बताया जा रहा है कि शादी में अड़चन आने पर दोनों ने यह कदम उठाया है। दोनों के परिजनों से इस बारे में बातचीत की जा रही है।