मोहम्मद  आदिल
बिजनौर उत्तर प्रदेश आज चांदपुर में रविदास धर्मशाला में दलित सोषड़ मुक्ति संगठन का जिला सम्मेलन हुआ इस कार्य क्रम में सेकड़ों की तादात में संगठन के कार्य कर्ता व समाजिक व्यक्ति जुटे, कार्यक्रम की अध्यक्षता घसीटा सिंह व संचालन हिन्दुस्तान टाइम्स के चांदपुर से पत्रकार जावा सिंह ने किया मुख्यअतिथि दलित शोषड़ मुक्ति संगठन के पश्चिम उत्तर प्रदेश के थान सिंह रहे,


संगठन के जिला अध्यक्ष पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता हरि सिंह भारती अपने सम्बोधन में जमकर भाजपा व आर एस एस  की धज्जियां उड़ाई, हरि सिंह भारती ने कहा जब देश में भाजपा की सरकार आई है जब देश में अजीब सा माहोल हो गया है। दलित और मुस्लिमों का शोषड़ हुआ है, हमारी बहन बेटियों के साथ बलात्कार व हत्याओं की संख्या बढी है, हमारी जमीनों पर नाजायज कब्जे किये जा रहे हैं दलितों के साथ सहारनपुर मुजफ्फरनगर आगरा में हुई वारदातें किसी से छिपा नही है।  ये लोग बाबा भीम राव अम्बेडकर को तो मानते हैं लेकिन दलितों को आज भी अछूत माना जाता है।