रेप मामले में जेल की हवा खा रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के लिए एक और बुरी खबर आई है। शनिवार को बहादुरगढ़ के मेहंदीपुर डाबोडा इलाके में स्थित चर्चाघर से राम रहीम के कपड़े चोरी हो गए। चोर अपने साथ ही कई अन्य बहुमूल्य चीजें भी उठा ले गए। डाबोडा निवासी और गुरमीत राम रहीम को मानने वाले जयपाल ने पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। बहादुरगढ़ पुलिस थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच जारी कर दी है।
पुलिस ने बताया कि गुरमीत राम रहीम को सजा मिलने के बाद चर्चाघर की सिक्योरिटी में लगे सुरक्षाकर्मी ने काम करना बंद कर दिया था। हालांकि, बीच बीच में वह जगह की देखभाल करने चला जाता था। पुलिस ने कहा, `शनिवार को जब सुरक्षाकर्मी वहां गया तो उसे खिड़की टूटी हुई मिली। इसके अलावा अंदर मौजूद कई बहुमूल्य चीजें भी गायब थीं।` उन्होंने आगे बताया कि चोर कपड़ों के अलावा इनवर्टर, दो बैटरी, एक कंप्यूटर मॉनिटर, चार सीसीटीवी कैमरे, राम रहीम के जूते आदि चुरा ले गए। पुलिस ने आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इससे पहले रोहतक रेंज के आईजी नवदीप विर्क ने दावा किया था पुलिस ने डेरा के सभी नामचर्चा घरों को सील कर दिया है। हालांकि, एक स्थानीय पुलिस ने कहा कि एक घर को सील नहीं किया गया था।