समाजसेवी अन्ना हज़ारे ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हल्ला बोलने की तैयारी में है। अन्ना ने वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर दिल्ली के रामलीला मैदान पर एक बार फिर विरोध प्रदर्शन के लिए उतरने की बात कही है. अन्ना हज़ारे ने कहा कि वर्तमान सरकार ने लोगों से वादा किया था कि वो भ्रष्टाचार मुक्त भारत देंगे, लेकिन तीन सालों में उन्होंने लोकपाल के लिए कुछ नहीं किया. अन्ना ने कहा, "लोगों को अपेक्षा थी और इस सरकार ने यह वादा भी किया था कि वो हमें भ्रष्टाचार मुक्त भारत देंगे, लेकिन तीन साल बीत गए कुछ नहीं हुआ. पहले कांग्रेस सरकार ने हमें अप्रभावी क़ानून दिया और अब तीन साल बाद मोदी सरकार ने भी लोकपाल को कोई शक्ति नहीं दी."
जब अन्ना से पूछा गया कि 2011 में राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाने के बाद संसद ने लोकपाल बिल पारित किया. लेकिन वर्तमान सरकार बने तीन साल हो गए वो अब तक ख़ामोश क्यों रहे? इस पर अन्ना ने कहा, "इसके पीछे कारण हैं. हमने नई सरकार के आने के बाद उसे कुछ समय दिया. कांग्रेस कई वर्षों तक सत्ता में रही. लेकिन ये लोग (भाजपा) सत्ता में नए थे इसलिए उन्हें कुछ समय देना था.
यदि हमने नई सरकार के शपथ लेने के तुरंत बाद विरोध शुरू कर दिया होता तो लोग कहते कि यह उचित नहीं है. यही कारण है कि मैं तीन सालों तक इंतज़ार कर रहा था. मैं इस सरकार को लगातार इसकी याद दिलाती हुई चिट्ठियां लिखता रहा. अब जब मुझे पता चला कि सरकार की कुछ भी करने में रुचि नहीं है तो फ़िर मैंने इस आंदोलन को दोबारा शुरू करने का फ़ैसला किया है ." जब अन्ना से गोमांस प्रतिबंध और इसके बाद देश के विभिन्न इलाकों में हुई हिंसा में लोगों के मारे जाने और इस पर प्रधानमंत्री के सार्वजनिक रूप से यह कहने कि "आस्था के नाम पर हिंसा अस्वीकार्य नहीं है" पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा, "यदि प्रधानमंत्री यह महसूस करते हैं तो वो इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों नहीं करते? वो इस देश के प्रधानमंत्री हैं और आप उनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं करते क्योंकि वो सभी आपके लोग हैं."