न्यूज एजेंसी के मुताबिक मक्की ने यह भी कहा, "हुक्मरानों से हमने कहा था कि हमसे पंगा न लेना, जिहाद को अल्लाह चलाता है। जो जिहाद को रोकना चाहता है अल्लाह उसको धक्का दे देता है। आज मुजाहिद खून देने के लिए खड़ा है, आजाद-ए-कश्मीर की तारीख को अंजाम तक पहुंचाने में।" भारत के खिलाफ जिहाद तेज करने का एलान किया था हाल ही में मक्की ने कहा था कि भारत के खिलाफ जिहाद और तेज की जाएगी। लाहौर के अल-दावा मॉडल स्कूल में शोहदा-ए-कश्मीर नाम की कॉन्फ्रेंस में मक्की ने ये बात कही थी।
 मक्की ने इस मौके पर मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) पार्टी की स्थापना का एलान किया। कश्मीर की आजादी ही मकसद हाल ही में मक्की ने कहा था, "JuD का मकसद पाकिस्तान को मजबूत करना और कश्मीर को हिंदू ताकतों से आजाद कराना है। हिंदुओं को कंट्रोल में रखने की जरूरत है।` मक्की ने हाफिज सईद को टेररिस्ट घोषित करने और उसे नजरबंद करने के लिए भारत की कोशिशों की भी निंदा की। PAK सरकार को सलाह, नवाज को धमकी मक्की ने पाकिस्तान सरकार को भी सलाह दी थी कि यहां के लीडर्स को इस्लाम की सुपरमेसी (श्रेष्ठता), कश्मीर की आजादी और भारत से दोस्ती तोड़ने के लिए काम करने का तरीका सिखाने की जरूरत है। पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर कहा था, "अल्लाह उन लोगों को माफ नहीं करेगा, जो दूसरे लोगों को जिहाद के रास्ते पर जाने से रोकते हैं।"