स्पेन के बार्सिलोना शहर में हुए आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी ISIS ने ली है। मालूम होना चाहिए कि शुक्रवार को हुए हमले में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. और, 100 से ज्यादा लोग घायल है. इस हमले की चपेट में 18 देशों के नागरिक आए हैं. इनमें जर्मनी, रोमानिया, इटली, अल्जीरिया और चीन जैसे देश शामिल हैं. स्पेन के स्थानीय समय के मुताबिक, ये हमला शाम चार बजकर पचास मिनट (14:50 जीएमटी) पर हुआ.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि एक सफ़ेद वैन ने स्पीड में लहराते हुए सड़क किनारे खड़े लोगों को जानबूझ कर निशाना बनाया. ये हमला बार्सिलोना के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल लास रमब्लास में हुआ जो बार्सिलोना शहर के केंद्र में स्थित 1.2 किलोमीटर लंबा रास्ता है. ये पर्यटक स्थल बार्सिलोना शहर के कैटेलोनिया चौराहे से शुरू होकर क्रिस्टोफ़र कोलंबस स्मारक तक पहुंचता है. पुलिस ने इस मामले में मोरोक्को में पैदा हुए एक शख़्स और उत्तरी अफ़्रीका में पैदा होने वाले एक शख़्स को गिरफ़्तार किया है.
पुलिस ने कथित रूप से वैन को किराए पर लेने वाले व्यक्ति की तस्वीर को जारी किया है. स्थानीय मीडिया ने इस व्यक्ति की पहचान ड्रिस ओकुबीर के रूप में की है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस व्यक्ति ने ख़ुद को पुलिस के हवाले करके अपने दस्तावेज़ चोरी होने और उसकी जानकारी के बिना प्रयोग किए जाने की बात कही है. स्पेन के पुलिस प्रमुख जोसेप लिउस ट्रापेरो ने कहा है कि गिरफ़्तार होने वालों में से कोई भी वैन का ड्राइवर नहीं था. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, हमले से जुड़ी दूसरी वैन को उत्तरी बार्सिलोना में पाया गया है.तथाकथित इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. खबर ये भी आई है कि हमले के बाद बार्सिलोना की पुलिस जब शहर को सील कर रही थी तो एक वैन पुलिस बैरिकेड को तोड़कर भाग निकली। इस दौरान उसने दो पुलिस अफसरों को घायल भी कर दिया, लेकिन अब तक ये साफ नहीं है कि इस वैन का उससे पहले हुए आतंकी हमले से कोई संबंध है या नहीं। बाद में उस वैन को आगे जाकर रोक लिया गया।