जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के जवानों ने लश्कर के कमांडर अबु दुजाना को मार गिराया। इसके अलावा दो अन्य आतंकियों को भी मौत के घाट उतार दिया गया है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना को आज सुबह पुलवामा के हकरीपोरा गांव में लश्कर के दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ हुई जिसके बाद दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई। इस मुठभेड़ में अबु दुजाना के अलावा लश्कर का एक और आतंकी आरिफ तिलहारी भी ढेर हुआ है। ये सभी आतंकी गांव में बने एक घर में छिपे हुए थे। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ-साथ घर को भी विस्फोटक से उडा़ दिया है। उधमपुर हमले का आरोपी है अबु दुजाना लश्कर का कमांडर अबु दुजाना पर साल 2015 में हुए उधमपुर हमले का भी आरोप है। इसके अलावा वह पंपोर में हुए हमले का भी आरोपी था। अबु दुजाना कश्मीर में लश्कर का सबसे बड़ा कमांडर था। 35 लाख रुपये का था इनाम अबु दुजाना कई आतंकी वारदातों में शामिल था। सुरक्षाबलों को काफी समय से उसकी तलाश थी। दुजाना पर 35 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था।
बता दें कि रविवार को दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था, जिसके बाद जिले के सम्बूरा, तहाब और इससे लगे इलाकों में लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और सुरक्षाबलों पर पत्थर भी बरसाए। इस पर सुरक्षाबलों को भी हवाई फायरिंग करनी पड़ी। राज्य के डीजीपी एसपी वैद्य ने जानकारी दी थी कि मारे गए दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के थे।