जयपुर.अमित शाह ने कहा कि भाजपा चाहती है कि अयोध्या में राम मंदिर कानूनी तरीके से और आपसी बातचीत के
बाद बनाया जाए। उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर पार्टी का स्टैंड साफ है और पिछले 4 लोकसभा चुनाव के दौरान इसे घोषणा पत्र में भी बताया गया है। बता दें कि शाह अपनी तीन दिवसीय राजस्थान यात्रा पर हैं। यहां उन्होंने मीडिया के सामने मोदी सरकार की तीन साल की योजनाओं और सफलताओं के बारे में जानकारी दी। सर्जिकल स्ट्राइक देश की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम- शाह...शाह ने कहा, "सर्जिकल स्ट्राइक देश की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम था। भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना है और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी भारत ग्लोबल लीडर बना है।" "SC/ST की क्रीमी लेयर को रिजर्वेशन के दायरे से बाहर करने पर फैसला पार्लियामेंट में सभी पार्टियों के साथ विचार के बाद लिया जा सकता है। इसके अलावा सभी पार्टियों को जनरल और असेम्बली इलेक्शन एकसाथ करवाने के लिए चर्चा करनी चाहिए। हम वाकई चाहते हैं कि ये दोनों चुनाव एकसाथ करवाए जाएं।" जीएसटी-नोटबंदी बड़े कदम शाह ने जीएसटी और नोटबंदी को मोदी सरकार के बड़े कदम बताया। उन्होंने कहा, "हमने नोटबंदी की, शेल कंपनियों को बंद किया और जीएसटी लागू किया। राज्यों की मांग थी कि उन्हें जो नुकसान हो रहा है, उसकी भरपाई केंद्र करे। हमने उनकी मांगें मान लीं और अब राज्य हमारे साथ हैं। अपोजिशन के मन में शंकाएं थीं, जिन्हें उन्होंने जाहिर किया। लेकिन, देश के लोगों ने इसको स्वीकार कर लिया।" 4 लाख वर्कर्स पार्टी को मजबूत करने निकले शाह ने कहा, "जैसे मैं देशभर में दौरे कर रहा हूं वैसे ही चार लाख वर्कर्स विस्तारक के रूप में देश की यात्रा पर निकले हैं जो पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं। राजस्थान के संगठन को हम अजेय बनाना चाहते हैं जिसे कोई हरा न सके। अगले चार माह में संगठन में और मजबूती देखने को मिलेगी।वसुंधरा राजे सरकार अच्छा काम कर रही है और राज्य में हम दोबारा सत्ता में आएंगे। राजस्थान में 26 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया गया है।" भ्रष्टाचार मुक्त सरकार----"केंद्र सरकार को तीन साल पूरे हुए हैं। पिछली सरकार जहां घोटालों के लिए जानी जाती थी, वहीं हमारी सरकार के अभी तक के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है। भाजपा सरकार को लोग पसंद कर रहे हैं। भाजपा सरकार फैसले लेने की सरकार है और नरेंद्र मोदी लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं। सरकार ने किसानों, दलितों, गरीबों के लिए अच्छा काम किया है।" सबसे बातचीत के बाद और कानूनी तरीके से बनना चाहिए राम मंदिर: अमित शाह