मुंबई. संजय गांधी की बेटी होने का दावा करने वाली एक प्रिया सिंह पॉल ने बॉम्बे हाईकोर्ट से इंदु सरकार फिल्म पर रोक  लगाने की मांग की है। इससे पहले वे इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर मधुर भंडारकर को नोटिस भी भेज चुकी हैं। बता दें कि इंदु सरकार फिल्म इंदिरा गांधी के पीएम रहते देश में 1975 में लगाई गई इमरजेंसी पर आधारित है। असलियत वाला हिस्सा हटाने की मांग... प्रिया ने बॉम्बे होईकोर्ट में पिटीशन शुक्रवार को दायर की। उन्होंने कोर्ट से भंडारकर को यह बताने का निर्देश देने को कहा है कि फिल्म में असलियत क्या है और फिल्म की कहानी क्या है। भंडारकर ने हाल ही में कहा था कि इंदु सरकार फिल्म का सिर्फ 30 फीसदी हिस्सा ही असलियत पर आधारित है, बाकी फिक्शन (काल्पनिक) है। पॉल ने पिटीशन में इस फिल्म पर तब तक रोक लगाने की मांग की है, जब तक कि भंडारकर इससे असलियत वाला हिस्सा नहीं हटाते। यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होना है। कांग्रेस इसका पहले ही विरोध कर रही है। भंडारकर को भेजा था नोटिस प्रिया ने इंदु सरकार फिल्म के लिए हाल ही में मधुर भंडारकर को नोटिस भी भेजा था।
उनका कहना था कि इस फिल्म में उनके पिता संजय गांधी को सही ढंग से नहीं दिखाया गया है। इसलिए उन्हें खुलकर आगे आना पड़ा। बता दें कि संजय गांधी की 1980 में प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी। कौन हैं प्रिया सिंह? प्रिया की फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक, वे भारत सरकार में डायरेक्टर जनरल के पद पर रह चुकी हैं। इसके अलावा प्राइवेट चैनल्स में एंकर भी रही हैं। इस साल की शुरुआत में प्रिया ने फेसबुक पर लिखा कि मुझे ये बताने में कोई शर्म नहीं है कि संजय गांधी मेरे जैविक पिता थे और जब मैं पैदा हुई मेरा नाम प्रियदर्शनी रखा गया था। हां, मैं हिंदू पारसी थी। एक सिख परिवार में पली-बढ़ी। मेरी मां यहूदी थी। मुझे ये बात मेरी मां और आंटी विमला गुजराल ने बताई थी। सालों से मैं ये सच दबाए जी रही थी। कॉरपोरेट जगत से जुड़ीं प्रिया ने बताया कि उन्होंने इससे पहले `शिशु भवन` और `निर्मल छाया` के खिलाफ पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा था कि इन दोनों संस्थानों ने उनके माता-पिता की पहचान छिपाकर गोद लेने के नियमों के खिलाफ काम किया है।
भास्कर