जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में बवाल के पीछे चीन का भी हाथ है। उन्होंने कहा कि अब कश्मीर के मामले में चीन भी दखल दे रहा है। दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद महबूबा ने कहा, कश्मीर में समस्या कानून व्यवस्था की नहीं है। बाहरी ताकतों का माहौल बिगाड़ने में हाथ है। विदेशी ताकतों द्वारा घुसपैठ की लड़ाई है और अब तो चीन भी इसमें हाथ डाल रहा है। यह पहली बार है जब देश के किसी निर्वाचित नेता और खासतौर पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री ने कश्मीर में दखलंदाजी के लिए चीन का भी नाम लिया है। भारत हमेशा से पाकिस्तान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराता है। चीन ने डोका ला विवाद के बाद दी थी धमकी डोका ला में भारत और चीन के बीच विवाद के बाद चीन की ओर से सरकारी मीडिया के जरिए यह धमकी जरूर दी गई थी कि चीन भी कश्मीर में पाकिस्तान के आग्रह पर दखल दे सकता हे। चीनी थिंक टैंक ने कहा था कि डोका ला में जिस तर्क के आधार पर भारत ने चीन को सड़क बनाने से रोका वैसे ही पाकिस्तान के आग्रह पर कश्मीर में तीसरे देश की सेना घुस सकती है।
महबूबा ने कहा, अमरनाथ यात्रियों पर हमला माहौल खराब करने के लिए किया गया था, लेकिन सभी पार्टियों और सरकार खासकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जो साथ इस हालात में दिया उसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं। धारा 370 खत्म नहीं हो सकती महबूबा ने कहा कि धारा 370 कश्मीरियों की भावना से जुड़ा है। राष्ट्रपति ने भी अपनी अधिसूचना में इसे माना है। इसे कोई भी समाप्त नहीं कर सकता।