अनवर चौहान
दिल्ली.आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास को महिलाओं पर तंज़ कसना मुसीबत बन सकता। दिल्ली की एक सोशल वर्कर ने डाबरी थाने में कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है। दरअसल, कुमार पिछले दिनों कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में शामिल हुए थे। इसमें मशहूर शायर राहत इंदौरी और शबीना अदीब भी उनके साथ मौजूद थीं। कुमार ने कॉमेडी शो में क्या कहा...महिला ने बताया कि 1 जुलाई (शनिवार) हमेशा की तरह वे बेटी के साथ `द कपिल शर्मा शो` देख रही थीं। इसमें कुमार विश्वास के साथ कुछ और कवि स्टेज पर थे। इसी दौरान विश्वास ने महिलाओं पर अपमानजनक और अभद्र कमेंट किया। - शिकायत के मुताबिक, आप नेता ने कहा- ``चुनाव के वक्त अपनी कॉलोनी या अपनी जगह से चुनाव लड़ने पर बड़ी दिक्कत हो जाती है। यानी जिस लड़की से आपका अफेयर चला हो उसके पति को भी जीजाजी कहना पड़ता है कि जीजाजी वोट दे देना सामान तो आप ले ही गए हैं।`` दिल्ली पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई की बात कही है। हालांकि अभी तक कुमार की ओर से कोई बयान नहीं आया है। बेटी ने पूछा- शादी के बाद क्या मैं सामान हो जाऊंगी? महिला ने कहा, ``विश्वास की बात सुनकर मेरी बेटी ने पूछा- मम्मी क्या हम शादी के बाद सामान हो जाएंगे? महिलाएं क्या वस्तु होती हैं?` मैंने थोड़ी देर सोचा और टीवी बंद कर दिया। मुझे रातभर नींद नहीं आई। इसके बाद पुलिस में शिकायत करने का फैसला कर लिया।`` बता दें कि आप नेता पहले भी महिलाओं पर आपत्तिजनक कमेंट को लेकर विवादों में फंस चुके हैं। अपने एक प्रोग्राम में उन्होंने साउथ इंडियन नर्सों के रंग-रूप पर कमेंट किया था।