जमनापार के यमुना बिहार में पुलिस की इफ्तार पार्टी में शरीक हुए ज्वाइंट सीपी रवींद्र यादव ने दिया अमन का पैग़ाम । पुलिस की इस पार्टी में श्री यादव ने कहा कि आपसी भाई चारा बना रहे। ठीक इसी तरह ज़िले के डीसीपी डॉक्टर एके सिंगला ने भी भाई-चारा बनाए रखने की अपील की। इस इफ्तार पार्टी में समाज सेवी और सियासी लोगों ने शिरकत की। इस महफिल में पूर्व विधायक चौधरी मतीन, निगम पार्षद रेहमान मलिक, रेशामा नदीम, कांग्रेसी नेता फुरक़ान कुरैशी, आप पार्टी के नेता शेर खान मलिक, डॉक्टर यूके चौधरी समेत इलाक़े के जाने-माने लोग इस पार्टी में शरीक हुए.