अनवर चौहान
राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी समर्थन मिल गया है। लिहाज़ा वो जीत के करीब पहुंच चुके हैं। बीजेपी की राह और आसान हो गई है क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू ने भी राष्ट्रपति के लिए कोविंद को समर्थन दे दिया है। यह फैसला आज नीतीश कुमार के घर पर पार्टी बैठक में लिया गया। आपको बता दें कि राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर विपक्ष की बैठक 22 जून को दिल्ली में होनी है लेकिन नीतीश ने इस बैठक से पहले ही एनडीए उम्मीदवार को समर्थन दे दिया। हालांकि, इसकी औपचारिक घोषणा देर शाम पार्टी के सीनियर नेताओं की मीटिंग के बाद होगी।
मीटिंग के बाद जेडीयू विधायक रत्नेश सदा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी कोविंद के पक्ष में वोट करेगी। बीजेपी ने बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को अपना प्रत्याशी चुना है। नीतीश कुमार ने निष्पक्ष राज्यपाल के रूप में सेवा करने के लिए कोविंद के कार्यकाल के दौरान काफी प्रशंसा की है। गौरतलब है कि कोविंद को एनडीए द्वारा राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर उनसे मुलाकात की। मुलाकात के बाद पत्रकारों से उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से प्रसन्नता की बात है कि बिहार के राज्यपाल राष्ट्रपति के उम्मीदवार बने हैं। मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्यपाल ने बेहतरीन व निष्पक्षता के साथ संविधान के अनुरूप कार्य किया है। गरिमा का उन्होंने हमेशा ख्याल रखा। राज्य सरकार के साथ जो आदर्श रूप में संबंध होना चाहिए, उसी प्रकार उन्होंने उसे निभाया। इस बात को हमलोग हमेशा याद रखेंगे। उन्हें दिल्ली जाना था, इसलिए यह मेरा फर्ज बनता था कि मैं मुख्यमंत्री के रूप में अपने राज्यपाल से मिलूं। बिहार के राज्यपाल तो अब राष्ट्रपति के उम्मीदवार हैं, इसलिए अपना सम्मान प्रकट करने के लिए मैं उनसे मिला। दूसरी ओर कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी पार्टियां गुरुवार को मीटिंग करने वाली हैं जिसमें उम्मीदवार की घोषणा हो सकती है।