यांगून: 116 यात्रियों को ले जा रहे म्यांमार के सैनिक विमान का मलबा समुद्र में मिला है. न्यूज एजेंसी AFP ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है. दरअसल, 116 यात्रियों को ले जा रहा म्यांमार का एक सैनिक विमान म्यांमार के दक्षिणी शहर मेरगुई और यंगून के बीच बुधवार दोपहर को लापता हो गया था. वहां के सेना प्रमुख और एयरपोर्ट अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की. इससे पूर्व सेना के प्रमुख के ऑफिस से जारी एक बयान में कहा गया है कि दावेई शहर के नजदीक पहुंचने पर दोपहर करीब 1.35 बजे विमान से संपर्क टूट गया. विमान की खोज के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी सूत्रों के अनुसार, विमान में सवार सभी यात्री म्यांमार के तटीय इलाकों में तैनात सैनिकों के परिवार से थे. सूत्रों का कहना था कि चूंकि मौसम साफ है इसलिए, पहली नजर में विमान से संपर्क टूटने की वजह कोई तकनीकी खराबी बताई गई है.