नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हवाला कारोबार से जुड़े हैं। पूरा खुलासा किया तो मेरी हत्या करवाई जा सकती है। आम आदमी पार्टी के चंदे में गड़बड़ियों पर उन्होंने कहा, ``आप नेताओं ने दिल्ली के कारोबारी मुकेश शर्मा का वीडियो वायरल कर सोशल मीडिया में झूठ फैलाया। फर्जी कंपनियों के जरिए 2 करोड़ चंदा देने वाले शख्स को बचाने के लिए केजरीवाल अब कारोबारी को मोहरा बना रहे हैं। ये सभी बड़े लोग हैं, खुलासे के बाद मेरी हत्या भी कराई जा सकती है।`` बता दें कि कपिल ने केजरीवाल पर मंत्री सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ कैश लेने और पार्टी की फंडिंग में गड़बड़ियों के आरोप लगाए हैं। उन्हें जल मंत्री पद से हटाया गया और पार्टी से सस्पेंड भी कर दिया था। कपिल ने क्या कहा...प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रजेंटेशन देकर कपिल ने बताया, ``केजरीवाल ने इनकम टैक्स से कहा था कि हमें 2 करोड़ के चंदे की जानकारी नहीं। अब इंटरव्यू में मुकेश कह रहे हैं कि उन्होंने 2014 में ड्राफ्ट के जरिए AAP को 2 करोड़ चंदा दिया। केजरी और आप नेता इसे वायरल भी कर रहे हैं। तो क्या आईटी को धोखे में नहीं रखा गया?``
- कपिल ने दावा किया, ``आप ने फर्जी लेटरहेड बनाकर मुकेश को 4 कंपनियों का डायरेक्टर बताया, जबकि चंदा देते वक्त दो में वो डायरेक्टर नहीं थे। सिर्फ दो लेटर्स पर मुकेश के साइन हैं, रात 12 बजे क्यों एक साथ चार कंपनियों ने 50-50 लाख रुपए भेजे?``- ``आप का हवाला नेटवर्क सामने आ चुका है। केजरीवाल देश के बड़े हवाला माफिया हैं, उन्होंने फर्जी कंपनियों के जरिए करोड़ों का चंदा लेकर कालाधन सफेद किया। अब इनकम टैक्स को गुमराह करने के लिए मुकेश को बलि का बकरा बना रहे हैं। केजरीवाल हर हाल में जेल जाएंगे।`` ``इसी तरह अगर संजय सिंह, राघव चड्ढा समेत 5 आप नेताओं के विदेशा दौरों की डिटेल सामने आई तो कालेधन और हवाला का बहुत बड़ा नेटवर्क सामने आएगा।`` चंदे की पाई-पाई खरी है: AAP कपिल के आरोपों पर आप के स्पोक्सपर्सन संजय सिंह ने कहा, ``आम आदमी पार्टी ने एक-एक रुपए का चंदा सही तरीके से और बैंकों के जरिए लिया। बीजेपी केजरीवाल और आप को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।``
कारोबारी ने कहा- 3 साल पहले चंदा दिया दरअसल. मुकेश ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उसने आप के फंड में 2 करोड़ रुपए दिए थे। केजरीवाल ने गुरुवार को इसे रिट्वीट किया। इस पर कपिल ट्वीट किया, ``केजरीवाल ने कारोबारी मुकेश शर्मा का वीडियो वायरल किया। केजरीवाल रिटायर्ड IRS है, कानून जानते है। कल जवाब देंगे?`` कारोबारी ने एक चैनल से कहा, ``आप को चंदा देने वाली जिन 4 कंपनियों को फर्जी करार दिया जा रहा है, वो मेरी हैं। मैंने 31 मार्च, 2014 को 2 करोड़ के डिमांड ड्राफ्ट दिए थे।`` ``उस वक्त आम आदमी पार्टी को काफी पब्लिक सपोर्ट मिल रहा था। सबको अन्ना के साथ देखा तो हमनें सोचा कि चंदा देकर देश के लिए कुछ तो कर लें।`` ``केजरीवाल को नहीं जानता था, डोनेशन देने के लिए पार्टी के सेक्रेटरी पंकज गुप्ता और खजांची संजू से मिला था। मुझे पार्टी से काफी उम्मीदें थीं।`` 2 Cr डोनेशन का हिसाब नहीं दे पाई थी AAP 2014 में चार ड्राफ्ट के जरिए मिली 2 करोड़ की रकम को आप ने रिकॉर्ड में डोनेशन के तौर पर पेश किया था।
एक एनजीओ ने आप पर फर्जी कंपनियों और गलत तरीके से चंदा लेने का आरोप लगाया। इनकम टैक्स से भी शिकायत की, आईटी ने 2 करोड़ का हिसाब मांगा। 9 मई को आईटी ने बताया, ``50-50 करोड़ के चार ड्राफ्ट कहां से मिले, आप ने इसकी जानकारी नहीं दी। जांच में ड्राफ्ट देने वाली कंपनियां भी फर्जी पाई गईं।`` सूत्रों के मुताबिक, आईटी को दिए आप के कागजातों में कई गड़बड़ियां सामने आईं। सभी पार्टियों को चंदे की सालाना रिपोर्ट ईसी और आईटी में जमा करानी होती है। दूसरी ओर, 5 मई को विदेशी फंडिंग पर होम मिनिस्ट्री ने आप से जवाब मांगा। शक है कि चंदा जुटाने में फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेग्युलेशन एक्ट का वॉयलेशन हुआ। क्या है कपिल से जुड़ा विवाद? केजरीवाल ने 6 मई को कपिल को जलमंत्री के पद से हटाया। उन्होंने केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन के हाथों 2 करोड़ कैश लेने का आरोप लगाया था। उन्होंने केजरीवाल पर अपने रिश्तेदार के लिए 50 करेाड़ की लैंड डील का आरोप भी लगाया था। सीबीआई में केजरीवाल के खिलाफ 3 शिकायतें दर्ज कराई हैं।
इस पर केजरीवाल ने कपिल को पार्टी से 8 मई को सस्पेंड कर दिया था। इस कार्रवाई के बाद कपिल 10 मई से अनशन पर बैठ गए। कपिल ने आप नेता संजय सिंह, राघव चड्ढा, आशीष खेतान, सत्येंद्र जैन और दुर्गेश पाठक के विदेश दौरों की डिटेल की मांग पर अनशन शुरू किया। तबीयत बिगड़ने पर छठे दिन (15 मई) को अनशन खत्म किया। कपिल ने रविवार को आप पर चुनाव आयोग और IT डिपार्टमेंट को पार्टी फंड की सही जानकारी न देने और फर्जी कंपनियों के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप लगाया था। मुकेश ने कहा, जबसे अन्ना के साथ सबको देखा तो हमनें सोचा कि चंदा देकर देश के लिए कुछ तो कर लें।