
नई दिल्ली: भूख हड़ताल पर बैठे कपिल मिश्रा पर हमला करने वाला युवक आप पार्टी का सक्रिय कार्येकरता है। जबकि आप पार्टी ने कल उसे भाजपा का आदमी बताया था। इस तरह आप पार्टी के चेहरे से नक़ाब उठ गया। बीती शाम हमले के मामले में आम आदमी पार्टी बुरी तरह फंसती नज़र आ रही है. हमलावर अंकित भारद्वाज को आम आदमी पार्टी ने आनन-फ़ानन में भारतीय जनता युवा मोर्चा का सदस्य बता दिया, बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीर भी दिखा दी, लेकिन बाद में जो सच सामने आया, उससे आम आदमी पार्टी बैकफ़ुट पर आ गई है. नाम सामने आने के बाद अंकित भारद्वाज सामने आया और खुद को बदनाम करने की आम आदमी पार्टी की इस हरकत की निंदा की. हमला करनेवाला अंकित भारद्वाज पुलिस की गिरफ़्त में है. पुलिस ने उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक- अंकित और उसके पिता दोनों ने बताया है कि अंकित 2 साल से आम आदमी पार्टी के लिए काम कर रहा था. अंकित ने बुधवार को हमला करने के दौरान कहा था कि धोखा दिया है. मैं अपने आप आया, किसी ने नहीं भेजा. मैं भी आम आदमी पार्टी से जुड़ा हूं.